संदीप गुप्ता हत्याकांड: मर्डर केस में फरार आरोपी ने दी सरेंडर की अर्जी, इनाम डबल होते ही मचा हड़कंप

एटा के संदीप गुप्ता मर्डर केस में फरार चल रहे चारों आरोपितों पर डबल इनाम घोषित कर दिया गया है. इस बीच फरार चल रहे चारों में से एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 11:47 AM

Aligarh News: एटा व्यापारी संदीप गुप्ता मर्डर में फरार चल रहे चारों आरोपितों पर डबल इनाम घोषित कर दिया गया है. इस बीच फरार चल रहे चारों में से एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दी है. मामले में पुलिस अब तक 3 नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

फरार आरोपित दुष्यंत ने दी सरेंडर अर्जी

संदीप हत्याकांड में अंकुश अग्रवाल, दुष्यंत चौधरी, साहिल यादव और उत्कर्ष फरार चल रहे हैं. इनमें से एक आरोपित दुष्यंत चौधरी ने आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. पुलिस की कई टीमें फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग प्रदेशों में दबिश दे रहीं हैं.

घटना के दिन से फरार है दुष्यंत

एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता के मर्डर केस में पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. इसमें हत्यारों की कार के साथ एक क्रेटा कार भी ट्रेस हुई थी. क्रेटा कार बन्नादेवी के साईं विहार कॉलोनी निवासी अंकुश अग्रवाल के नाम पर थी. पुलिस ने इस कार को हरदुआगंज क्षेत्र में दुष्यंत के गैराज से बरामद किया. दुष्यंत अंकुश का दोस्त है. घटना वाले दिन से ही दुष्यंत फरार है.

ऐसे हुई थी एटा व्यापारी की हत्या

एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता, जिनका मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं. संदीप गुप्ता 27 दिसंबर को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, तो उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया, तभी अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए.

व्यापारी के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरूण ट्रोमा में भर्ती कराया. जहां से जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया था .

Next Article

Exit mobile version