Kanpur News: तेज रफ्तार बोलेरो ने दो दोस्तों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

कानपुर में घर से देर शाम टहलने निकले दो दोस्तों को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

By Sohit Kumar | December 7, 2021 6:49 AM

Kanpur News: कानपुर में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना किदवई नगर थाने के पास की है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है, फिलहाल, घायल का उपचार चल रहा है.

दो दोस्तों को बोलेरो ने मारी टक्कर

दरअसल, किदवई नगर थाने के पास देर शाम घर से टहलने निकले दो दोस्तों को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को पहले नर्सिंगहोम ले गई. वहां से दोनों को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

Also Read: Kanpur News: अब ट्रैफिक पुलिस हुई हाईटेक, स्मार्ट पोर्टेबल कैमरे से काटा जा रहा चालान
क्या था पूरा मामला

वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया. एसीपी बाबूपुरवा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने पर आरआरएफ की तैनाती कर दी है. जूही सफेद कॉलोनी निवासी रिजवान (25) की घर के पास ही गोश्त की दुकान है. पत्नी तहजीब के अलावा एक साल की बेटी है. परिजनों ने बताया कि रात लगभग 9. 30 बजे रिजवान ने दुकान बंद की और पड़ोसी इमरान (26) के साथ टहलने लगा. दोनो किदवई नगर थाना चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि दीप तिराहा से गोशाला की ओर जा रही बोलेरो ने थाने के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में टक्कर मारते हुए रिजवान और इमरान को टक्कर दी.

रिजवान की मौत, इमरान की हालत नाजुक

इसके अलावा बोलेरो चालक ने आगे जा रहे दो बाइक सवारों को भी टक्कर मार दी. हादसे से बाइक सवार पटकापुर निवासी तौहीद और उसका एक अन्य साथी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कार सवार एक युवक को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी, जबकि उसका एक साथी भाग निकला. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ ही दोनों घायलों को हैलट अस्पताल भेजा. जहां रिजवान की मौत हो गई. वहीं इमरान की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version