बरकट्ठा में टैंकलॉरी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, विरोध में जीटी रोड घंटों किया जाम

Jharkhand news, Hazaribagh news, बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के समीप हुए सड़क हादसें में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह जीटी रोड पर हीरो शो रूम के सामने घटी. बरही की ओर से आ रही एलपीजी गैस टैंकलॉरी (NL02L 2891) ने सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ जीटी रोड को घंटों जाम रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 6:59 PM

Jharkhand news, Hazaribagh news, बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के समीप हुए सड़क हादसें में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह जीटी रोड पर हीरो शो रूम के सामने घटी. बरही की ओर से आ रही एलपीजी गैस टैंकलॉरी (NL02L 2891) ने सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ जीटी रोड को घंटों जाम रखा.

जानकारी के अनुसार, बंडासिंघा गांव निवासी प्रयाग साव (58 वर्ष) पिता जालो साव को एलपीजी गैस टैंकलॉरी ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में प्रयाग साव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बरकट्ठा बाजार से राशन लेकर अपने घर सड़क किनारे पैदल लौट रहा था, तभी टैंकलॉरी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ जीटी रोड को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया.

Also Read: DVC को कोयला उत्खनन के लिए जमीन नहीं देने का सदर प्रखंड के 7 हजार ग्रामीणों का एलान, विस्थापन का सता रहा डर

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणाधीन 6 लेन जीटी रोड में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इसमें अब तक दर्जनों लोगों की मौत के रूप में कीमत चुकानी पड़ी है. NHI के प्रोजेक्ट मैनेजर ( पीडी ) को घटनास्थल पर बुलाने तथा मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहें. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

जामस्थल पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, मुखिया बसंत साव, गुड्डी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहें. बाद में बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, डीएसपी मनीष कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझा- बुझाकर तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version