One Seat In Every Theatre For Lord Hanuman: सुपरस्टार प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. रामायण पर आधारित इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रत्येक सिनेमा में एक सीट खाली रहेगी.
फिल्म मेकर्स का ये है मानना
फिल्म आदिपुरुष की टीम का मानना है कि ‘जहां भी रामायण का पाठ होता है. वहां भगवान हनुमान प्रकट होते ही हैं. ये हमारा विश्वास है. और इस विश्वास का सम्मान करते हुए, हर एक सिनेमाघर में जहां भी प्रभास की राम-अभिनीत आदिपुरुष दिखाई जाएगी. एक सीट विशेष रूप से हनुमान जी के लिए रिजर्व होगी.
जाने आदिपुरूष का अर्थ
आदिपुरूष दो शब्दों ‘आदि’ और ‘पुरुष’ से मिलकर बना है. आदिपुरुष मूल पुरुष को कहा जाता है. सबसे पहला पुरुष, किसी वंश या साम्राज्य की पहली कड़ी को आदिपुरुष कहा जाता है, जिससे किसी वंश की शुरुआत होती है. इसका दूसरा अर्थ परमेश्वर से भी होता है, क्योंकि संपूर्ण सृष्टि को बनाने वाला ईश्वर ही है और सभी जीव उसी की संताने हैं. चूंकि श्रीराम भगवान विष्णु जी के अवतार थे, अतः फिल्म का टाइटल आदिपुरुष रखने का कारण यह भी हो सकता है
फिल्म के ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुक्ता
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है. रामायण पर आधारित इस फिल्म के लिए लोगों का एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. कल फिल्म के एक नए ट्रेलर को रिलीज किया गया, जिसके बाद से तो लोगों की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है.