Bareilly News: बरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

बरेली में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य परिजन को गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा टेंपो की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग की मौत की भी खबर सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 11:24 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ हाईवे पर ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. छात्र अपनी रिश्तेदार को छोड़ने जा रहा था, तभी ये बड़ा हादसा हो गया. हादसे में मृतक युवक की रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा टेंपो की टक्कर लगने से बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दरअसल, बरेली की नगर पंचायत सेन्थल के मोहल्ला चिराग नगर निवासी इमरान अंसारी (18वर्ष) अपनी रिश्तेदार आलिमा को छोड़ने जा रहा था. लखनऊ हाईवे पर रजऊ के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी.

इस हादसे में इमरान और आलिमा गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान इमरान की मौत हो गई, जबकि उसकी रिश्तेदार आलिमा की हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Bareilly News: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सीमा विवाद पर उलझी पुलिस

इसके अलावा थाना फतेहगंज पूर्वी के पचौमी निवासी नानक चंद देवस्थान पर पूजा पाठ करने जा रहे थे. हाईवे पर टिसुआ गांव के पास एक टेम्पो ने टक्कर मार दी. नानक चंद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version