पश्चिमी सिंहभूम में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण सड़क दुर्घटना में एक विद्यार्थी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने कुमारडुंगी थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 11:40 AM

West Singhbhum news: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण सड़क दुर्घटना में एक विद्यार्थी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने कुमारडुंगी थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैसे हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार मृतक मोबाइल छुड़ाकर धानसारी, ईठर गांव होते हुए अपने घर अंधारी वापस लौट रहा था. वह हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था. वापसी के दौरान ईठर गांव के मोड़ पर वह मोटरसाइकिल को नियंत्रित नहीं कर पाया. जिससे सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी के आगे के दोनों सोकर बुरी तरह से टूट गया. इस दौरान युवक का सर खंभे से जा टकराया. जिससे दोनों हाथ पुरी तरह से छुट गए. हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण उसकी सिर पर गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

Also Read: दुमका में आदिवासी किशोरी का यौन शोषण कर मारा फिर फंदे से लटकाया, सीएम ने कहा कोई अपराध स्वीकार्य नहीं

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक विद्यार्थी अंधारी गांव निवासी गोपीनाथ माक्षी का 17 वर्षीय बेटा पोरेश माक्षी है. मृतक के पिता गोपीनाथ से मिली जानकारी के अनुसार पोरेश उसका छोटा बेटा है. वह शनिवार को करीब 2:00 बजे अपना मोबाइल लाने के लिए मझगांव गया हुआ था. उसने बताया की पोरेश ने मोबाइल लाने के लिए घर से 18 सो रुपए पैसा भी मांगा था. दरअसल, पोरेश मध्य विद्यालय अंधारी के आठवीं कक्षा का छात्र था. इसी वर्ष आठवीं बोर्ड लिखकर पास आउट हुआ था. पिता ने बताया की दो दिन बाद उसे अंधारी उच्च विद्यालय में दाखिला करवाने की बात हो रही थी पर अचानक उसके मृत्यु की खबर सुनकर पिता और परिवार में काफी दुख का माहौल बन गया है.

Next Article

Exit mobile version