झारखंड का एक ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां 4 साल से लटका है ताला, पढ़ें पूरी खबर
झारखंड का एक ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां पिछले चार साल से ताला लटका हुआ है. करीब तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण बना, लेकिन उसे अब तक हैंडओवर नहीं किया गया. इस स्वास्थ्य केंद्र के चालू नहीं होने से 25 हजार की आबादी को इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
देवरी (गिरिडीह), श्रवण कुमार : बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गिरिडीह जिला अंतर्गत ढेंगाडीह में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में चार साल से ताला लटका हुआ है. वर्ष 2019 में ढेंगाडीह में तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण कराया गया था. यहां 12 बेड की भी व्यवस्था की गयी. लेकिन, अस्पताल भवन बनने के बाद विभाग चिकित्सक और कर्मियों की नियुक्ति करना भूल गया. इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है और वह झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को मजबूर हैं.
केंद्र नहीं खुलने से ग्रामीणों में निराशा
ग्रामीण भवन निर्माण के बाद ही चिकित्सक और कर्मी पदस्थापित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई हैं. बंद पड़े रहने के कारण केंद्र के पास झाड़ी उग गये हैं. देखरेख के अभाव में असामाजिक तत्व भवन की कई खिड़कियों का शीशा तोड़ दिया है. दरवाजा समेत अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया है. केंद नहीं खुलने से स्थानीय ग्रामीणों में निराशा है.
स्वास्थ्य सचिव से मांग की गयी
सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया ऊषा कुमारी ने बताया कि पूर्व में अस्पताल में सिर्फ चिकित्सक का पद सृजित था. स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार सिंह को इस पर ध्यानाकृष्ट करवाया था. इसके बाद केंद्र में दो चिकित्सक एवं 14 स्वास्थ्य कर्मी का पद सृजित किया गया है. साथ ही शीघ्र केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया है.
Also Read: Prabhat Khabar Special: विद्यार्थियों को दलमा सेंचुरी को जानने का मिलेगा मौका, ऐसे करें आवेदन
25 हजार की आबादी की दूर हो सकती है समस्या
ढेंगाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू होने से ढेंगाडीह पंचायत के साथ-साथ सिकरुडीह, हरला, मारुडीह, तिलकडीह पंचायत के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है. इस क्षेत्र के 25 लोग इससे लाभान्वित हो सकते हैं. वर्तमान समय में क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है.
शीघ्र चालू करवाया जाये अस्पताल : मुखिया
ढेंगाडीह पंचायत के मुखिया बनारस प्रसाद सिंह ने अविलंब अस्पताल को चालू करवाने की मांग की है. कहा कि अस्पताल शुरू होने से 25 हजार की आबादी को फायदा होगा. वर्तमान में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
अभी तक हैंड ओवर नहीं हुआ भवन : डॉ कुमार
इस संबंध में देवरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवव्रत कुमार ने बताया कि ढेंगाडीह में अस्पताल भवन के मामले में विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा. अस्पताल भवन अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है.
Also Read: मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 255 रुपये, पढ़ें पूरी खबर