14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: ई सिटी बसों में ‘वन यूपी, वन कार्ड’ सुविधा शुरू, यात्रियों को मिलेगा किराए में इतने प्रतिशत छूट

कानपुर शहर की ई सिटी बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा शुरू कर की गई है. इस कार्ड से बस का टिकट लेने पर यात्रियों को किराए में 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी.

कानपुर शहर की ई सिटी बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिवाली पर बड़ी सुविधा मिली है. अब ई बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है. इस कार्ड से बस का टिकट लेने पर यात्रियों को किराए में 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी. यात्री इस मोबिलिटी कार्ड को बस के कंडक्टर से हासिल कर सकेंगे. वन यूपी वन कार्ड के तहत जारी हुए कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा शहर में पहले 1000 कार्ड से शुरू हुई है. यह कार्ड यात्रियों को निःशुल्क हासिल होगा. कार्ड लेने के साथ ही उसे यात्रियों को पहली बार 100 रुपए से रिचार्ज कराना होगा. कार्ड संबंधी सभी सुविधा जैसे कार्ड का मिलना, कार्ड को रिचार्ज कराना समेत अन्य सुविधाएं बस में ड्यूटी कर रहे कंडक्टर के माध्यम से हासिल हो सकेगी. कंडक्टर के अलावा कार्ड को ई बस डिपो अहिरवां व ई बस डिपो फजलगंज से भी हासिल किया जा सकता है.

मेट्रो में भी हो सकेगा इसका इस्तेमाल

मुख्य संचालन अधिकारी डीबी सिंह ने कहा कि इस कार्ड से यात्रियों को सफर करने पर 10 फ़ीसदी किराया सस्ता पड़ेगा. इसके अलावा कार्ड से यात्रियों को अक्सर सामने आने वाली फुटकर पैसे की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्ड का प्रयोग यात्री ई सिटी बसों व सीएनजी बसों के अलावा मेट्रो में भी जल्द कर सकेंगे. इस तरह से यह एक कार्ड शहर के सभी सार्वजनिक यातायात सुविधा में काम आ सकेगा. कार्ड को लेने के लिए किसी तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी.

Also Read: Kanpur AQI Today: दिवाली पर धुएं के गुबार से जहरीली हुई शहर की आबोहवा, आतिशबाजी से एक्यूआई 443 के पार
प्रदेश के 14 शहरो में होगा मान्य

मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने दिवाली के मौके पर शहर वासियों को एक तोहफा दिया है. ई-बसों में कैशलेस यात्रा की सुविधा देने के लिए वन यूपी-वन कार्ड (कॉमन मोबिलिटी कार्ड) का श्रीगणेश किया. यह कार्ड सूबे के उन सभी 14 जिलों मान्य होगा, जहां पर मौजूदा में ई-बसें चल रही हैं. इस कार्ड पर किराए में दस फीसदी की छूट भी मिलेगी. शहर में मौजूदा समय में 99 ई-बसें चल रही हैं. इन बसों में रोजाना 17000-18000 यात्री सफर करते हैं. इस कार्ड से एक तो कंडक्टर को राहत होगी तो कार्डधारक दस फीसदी कम किराए में सफर करेंगे. 100-100 रुपये के गुणांक में कार्ड को रिचार्ज कराया जा सकता है. रिचार्ज कराने में भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें