One World TB Summit: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, कही-ये खास बातें…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वहां उन्होंने वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने कहा 'टीबी हारेगी दुनिया जीतेगी.' इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी भी मौजूद थे.
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वहां उन्होंने वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने कहा ‘टीबी हारेगी दुनिया जीतेगी.’ उन्होंने ‘वन वर्ल्ड वन वीजन’ का संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने वाराणसी 1,784 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कही यह खास बातें
-
टीबी हारेगी दुनिया जीतेगा
-
भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
-
टीबी की 80 फीसदी दवाएं भारत में बनती हैं
-
हफ्ते में एक बार लेनी होगी टीबी की दवा
-
10 लाख टीबी रोगियों को गोद लिया गया
-
टीबी मरीजों की संख्या में कमी आयी
-
तीन महीने में टीबी का इलाज
-
खुले में शौच से मुक्ति पायी
-
सोलर पॉवर का लक्ष्य समय से पहले प्राप्त किया
पीएम मोदी ने यह भी कहा
-
भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है. कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पीएम ने दोनों राज्यों को बधाई दी.
-
2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो अभूतपूर्व है. भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को जानने चाहिए, क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है. बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है.
-
एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी ‘पूरी दुनिया एक परिवार है’ की भावना में झलकता है. इसलिए भारत ने G20 की भी थीम रखी है, ‘एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य’.
टीबी खात्मे के लिये कई योजनाओं की शुरुआत
-
एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी ‘पूरी दुनिया एक परिवार है’ की भावना में झलकता है. इसलिए भारत ने G20 की भी थीम रखी है, ‘एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य’.
-
पीएम मोदी ने कहा कि चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकलता है. मुझे विश्वास है कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी.
-
पीएम मोदी ने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बटन दबाकर भारत में टीबी को खत्म करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की. इसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (Nationla Disease Control Center) और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया.
India reaffirms its commitment towards ensuring a TB-free society. Addressing 'One World TB Summit' in Varanasi. https://t.co/7TAs2PnxPO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2023