17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन खूबियों के साथ कल लॉन्च होगा OnePlus 12 स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

OnePlus 12 Launch: वनप्लस अपने प्रीमियम सेगमेंट 12 सीरीज स्मार्टफोन को कल लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के अलावा भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

OnePlus 12 Launch Update: वनप्लस के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ काफी पॉवरफुल हार्डवेयर सेटअप भी देखने को मिल जाता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें वनप्लस के पोर्टफोलियो में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के ऑप्शंस मौजूद हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. हाल ही में अब खबर आयी है कि ग्लोबल मार्केट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी OnePlus 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन होगा और इसमें आपको कई तरह के यूनिक फेअतुरेस भी देखने को मिलने वाले हैं. इस स्मार्टफोन को कंपनी कल यानी कि 5 दिसंबर को दुनिया के सामने पेश करने वाली है. बता दें शुरूआती दौर में कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने वाली है जिसके बाद इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के अलावा भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले इससे जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जान लें.

OnePlus 12 Confirmed and Expected Features

लॉन्च से पहले वनप्लस 12 के कुछ कनफर्म्ड और एक्सपेक्टेड फीचर्स सामने आ चुके हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं. स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो OnePlus का यह स्मार्टफोन ProXDR डिस्प्ले और 2K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है. परफॉरमेंस के लिहाज से भी यह एक काफी पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा. OnePlus 12 के स्टोरेज सेटअप पर नजर डालें तो इसमें आपको 16GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 के साथ आएगा और यह OxygenOS 14 पर बेस्ड होगा.

Also Read: पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च हुआ Honor X7B स्मार्टफोन, पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
OnePlus 12 Camera and Battery

अगर आप एक फोटोग्राफी लवर हैं तो बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 48 मेगापिक्सल का और टेलीफ़ोटो लेंस 64 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है. OnePlus 12 मे कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे सकती है और यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन का डिजाइन अभी भी काफी हद तक OnePlus 11 जैसा ही हो सकता है और इसमें आपको ब्लैक, वाइट और ग्रीन का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है.

OnePlus 12 में होंगे ये यूनिक फीचर्स

OnePlus के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इंडस्ट्री का पहला 9140mm² वेपर चैंबर दिया गया है. यह वेपर चैम्बर 38,547mm² एरिया को कवर कर सकता है. टेक्नोलॉजी यहीं पर खत्म नहीं हो जाती है इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड डुअल-साइकल हीट डिसिपेशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन में आपको अल्ट्रा-थिन अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी दिया जा रहा है. इस फीचर की वजह से स्मार्टफोन को अनलॉक करना ना सिर्फ आसान जाएगा बल्कि यह प्रोसेस भी अन्य ऑप्शंस की तुलना में फास्ट हो जाएगी.

Also Read: लॉन्च से पहले iQOO 12 की कीमत हुई लीक, होंगी ये जबरदस्त खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें