Oneplus 12 vs 12R: वनप्लस के दोनों लेटेस्ट फोन्स में कौन है बेहतर? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Oneplus 12 Versus 12R - इस फोन में फोटोग्राफी को इंहांस करने के लिए Hasselblad-tuned camera सिस्टम दिया गया है. इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है. 48 MP वाइड कैमरा, 64 MP telephoto camera के साथ 3X optical zoom और 48 MP ultra-wide कैमरा मौजूद है.
Oneplus 12 Versus 12R: वनप्लस अपने फ्लैगशिप नंबर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आज 23 जनवरी को वनप्लस 12 सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत वनप्लस 12 और वनप्लस 12R को लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि इन फोन्स के साथ वनप्लस बड्स 3 को भी लॉन्च किया गया है. इस लेख में आज हम आपको वनप्लस 12 और वनप्लस 12R का कंपैरिजन रिव्यू देने वाले है. इसके लिए बने रहें इस खबर के अंत तक.
OnePlus 12 स्पेसिफिकेशन और प्रइस
वनप्लस 12 में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 4,500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. मतलब तेज धूप में भी इस फोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट दिखेगा. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है यह सुपर फास्ट स्पीड देगा. इस प्रोसेसर से फोन में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह फोन 16GB Ram और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में फोटोग्राफी को इंहांस करने के लिए Hasselblad-tuned camera सिस्टम दिया गया है. इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है. 48 MP वाइड कैमरा, 64 MP telephoto camera के साथ 3X optical zoom और 48 MP ultra-wide कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रांट कैमरा दिया गया है. इस फोन को पावर देने के लिए 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन की बैटरी सिर्फ 24 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. इस फोन में 50W का रैपिड वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा. OnePlus 12 की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि OnePlus 12 के लिए प्री बुकिंग 23 जनवरी से ही शुरू है. आपको बता दें कि इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 64,999 रुपये रखी गई है.
Also Read: OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन यहां मिल रहा अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ता, 10 हजार रुपये की छूट
OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन और प्रइस
वनप्लस 12R, 12 का लाइट वेरिएंट है, इसमें 6.78-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1.5K का रेजोल्यूशन दिया गया है. इस डिस्प्ले में 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी. OnePlus 12R के परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. इसमें 16GB की LPDDR5X RAM मिलेगी. इसमें 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा. OnePlus 12R के फोटोग्राफी को इंहांस करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया है. सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा लेंस दिया गया है. वनप्लस 12R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. इस फोन की भारत में बिक्री 6 फरवरी से होगी. आप अपने जरूरत और बजट के हिसाब से इन दोनों फोन में से किसी फोन को कंसिडर कर सकते हैं. वैसे मोबाइल मार्केट में कई अल्टरनेटिव ऑप्शन भी मौजूद है.
Also Read: Oneplus 12 Review: वनप्लस के इस फोन का धांसू परफॉर्मेंस, दूसरे कंपनियों की कर देगा छुट्टी