12GB RAM और 108MP कैमरावाला OnePlus का यह स्मार्टफोन हो गया सस्ता, भारी छूट के बाद जानें नयी कीमत

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज में लॉन्च किया गया था. यह हैंडसेट 30,000 रुपये से कम में आनेवाले स्मार्टफोन्स के टॉप ऑप्शंस में शामिल है. Nord CE 3 5G को भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था. Nord CE 3 5G पर डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आइए जानते हैं-

By Rajeev Kumar | December 5, 2023 7:48 AM
an image

OnePlus Nord CE 3 5G Price Drop : कम बजट में आकर्षक फीचर्स और बढ़िया ब्रांड वैल्यू वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो OnePlus Nord CE 3 5G ट्राई कर सकते हैं. इस वक्त यह फोन डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है. OnePlus Nord CE 3 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. Snapdragon 782G चिपसेट पर चलनेवाला यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है. OnePlus Nord CE 3 5G पर मिलनेवाले डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आइए जानते हैं थोड़ा डीटेल से-

OnePlus Nord CE 3 5G कैसा फोन है?

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज में फेस्टिव सीजन से ठीक पहले लॉन्च किया गया था. OnePlus का यह हैंडसेट 30,000 रुपये से कम में आनेवाले स्मार्टफोन्स के टॉप ऑप्शंस में शामिल किया जाता है. OnePlus Nord CE 3 5G को भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था. अगर आप भी वनप्लस के इस हैंडसेट को लेने की सोच रहे हैं, तो बढ़िया मौका है. OnePlus ने अपने Nord CE 3 5G मॉडल की कीमत में 2000 रुपये तक कटौती की है. नॉर्ड सीई 3 5जी में 50MP प्राइमरी, 6.7 इंच AMOLED और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: OnePlus Nord CE 3 Lite vs Nord CE 2 : 25 हजार से सस्ता बेहतर 5G स्मार्टफोन कौन ?

OnePlus Nord CE 3 5G पर डिस्काउंट ऑफर

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी के 8 जीबी रैम औरव 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 28,999 रुपये वाले 12 जीबी रैम औरव 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदने का मौका है. यह स्मार्टफोन डिस्काउंट प्राइस पर अमेजन और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का 120 हर्ट्ज का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाला FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट मिलता है. डिस्प्ले पर चारों तरफ पतले बेजल्स दिये गए हैं. स्क्रीन का रेजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है. डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है. फोन Oxygen OS पर आधारित एंड्रॉयड 13.1 पर काम करता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर से लैस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Also Read: Samsung से लेकर OnePlus तक, 20000 रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version