11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन धर्मांतरण मामला: गाजियाबाद कोर्ट ने आरोपी शाहनवाज खान को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

गाजियाबाद की एक अदालत ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो को 11 जून रविवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गिरफ्तार किया गया था.

गाजियाबाद : ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो को जिले की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो को 11 जून रविवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सोमवार को ठाणे की एक अदालत पेश किया गया. अदालत ने उसे 15 जून तक के लिए यूपी पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया था. जिसके बाद यूपी पुलिस उसको महाराष्ट्र से गाजियाबाद लाई है.

शाहनवाज मुंबई के मुंब्रा का रहने वाला है और गाजियाबाद पुलिस को उसकी तलाश थी. गाजियाबाद के एसीपी ने बताया कि 30 मई को थाना कविनगर में धर्मांतरण का केस लिखा गया था. इसके मुख्य आरोपी शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो को थाना कविनगर पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था और इसे ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया था. ऐसे में आज पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है.

मौलवी अब्दुल रहमान को किया जा चुका है पहले ही गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते दिनों गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इसमें एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा था कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी कि मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले उसके बेटे का धर्मांतरण कराया था.

अपने बेटे की हरकत देख एक पिता ने दर्ज कराइ थी FIR

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए बद्दो के संपर्क में आया और अक्सर उससे बात करता था. इसके बाद उसका झुकाव इस्लाम अपनाने की ओर हो गया. लड़के ने अपने पिता को बताया था कि बद्दो के समझाने पर उसने इस्लाम कबूल भी कर लिया है. इस मामले में मुंब्रा पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर शाहनवाज को महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार किया था. शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो पर लड़के का जबरन धर्म बदलवाने का आरोप है.

सट्टेबाजी व लत से जुड़े ऑनलाइन गेम पर लगेगी पाबंदी- केंद्रीय मंत्री

यह मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि सरकार ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक रूपरेखा तैयार की है. इससे सट्टेबाजी, उपयोगकर्ताओं के लिए हानिकारक और लत से जुड़े गेम को देश में प्रतिबंधित किया जाएगा. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि रूपरेखा के तहत हम देश में 3 तरह के खेलों की इजाजत नहीं देंगे. ऐसे खेल जिनमें सट्टेबाजी शामिल है या उपयोगकर्ता के लिए हानिकारक हो सकता है और जिसमें लत का कारक शामिल है, देश में प्रतिबंधित कर किए जाएंगे. हालांकि, उन्होंने इन खेलों की सूची नहीं बताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें