बरेली: पूर्व मंत्री के पोते से 21.40 लाख की ऑनलाइन ठगी, ऐसे हुआ खुलासा, जानिए धोखाधड़ी होने पर क्या करें…

बरेली शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में सिटी हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल चलाने वाले डॉ.अनुपम शर्मा ने एडीजी से शिकायत की. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके पास ऑनलाइन मेसेज आया था. इस ऑनलाइन मैसेज में बताया गया कि अगर हमारे पोर्टल से गोल्ड ट्रेडिंग करेंगे, तो हम आपको मोटा मुनाफा कराएंगे.

By Sanjay Singh | April 4, 2023 8:01 AM

Bareilly: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री धर्मदत्त वैद्य के पोते और पूर्व विधायक भूपेंद्र नाथ शर्मा के पुत्र डॉ. अनुपम शर्मा से साइबर ठगों ने 21.40 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की. इस मामले में डॉ. अनुपम शर्मा ने बरेली के प्रेमनगर थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह ठगी गोल्ड ट्रेंडिंग के नाम पर की गई. मगर, इसका खुलासा 6 लाख रुपये वापस मानने पर हुआ.

बरेली शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में सिटी हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल चलाने वाले डॉ.अनुपम शर्मा ने एडीजी से शिकायत की. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके पास ऑनलाइन मेसेज आया था. इस ऑनलाइन मैसेज में बताया गया कि अगर हमारे पोर्टल से गोल्ड ट्रेडिंग करेंगे, तो हम आपको मोटा मुनाफा कराएंगे. ऑनलाइन मेसेज पर भरोसा कर डॉ.अनुपम ने पोर्टल पर खाता खोल लिया. पोर्टल पर डॉ.अनुपम का आधार कार्ड भी ऑनलाइन ले लिया.

इसके बाद कई बार में 21.40 लाख रुपये गोल्ड ट्रेडिंग के लिए जमा कराए. इसके बाद फर्जी पोर्टल कंपनी ने अनुपम को मेसेज भेजकर बताया कि उन्हें गोल्ड ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा हुआ है. इसके साथ ही निवेश की गई 21.40 लाख रुपये की रकम बढ़कर 51 लाख रुपये होने की जानकारी दी. इसके कुछ दिन बाद डॉ.अनुपम ने कंपनी में छह लाख रुपये भुगतान करने को आवेदन किया. मगर, फर्जी कंपनी के लोग टालमटोल करने लगे. उन्होंने सोमवार को आवेदन करने का सुझाव दिया.मगर, सोमवार को पोर्टल और वेबसाइट खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह बंद हो चुके थे.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम, लखनऊ-कानपुर सहित अन्य जगह बारिश, तेज हवाएं और आंधी बढ़ाएंगी मुश्किलें

इस पर अनुपम को ऑनलाइन धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ. अनुपम ने आरबीआई से धोखाधड़ी की ऑनलाइन शिकायत की. इसके साथ ही एडीजी से शिकायत करने पर प्रेमनगर थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा शहर के सिविल लाइन निवासी शकूर अहमद ख़ां के खाते से 30 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी हो गई है. उन्होंने भी पुलिस अफसरों से शिकायत की है.

ऐसे ऑनलाइन ठगों से खुद को रखें सुरक्षित

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ठग काफी सक्रिय हैं. खुद को इनसे सुरक्षित रखने की जरूरत है. किसी को भी आधारकार्ड, पैनकार्ड बिल्कुल भी न दें. किसी भी तरह के नए लिंक पर क्लिक न करें. लिंक पर क्लिक करने से आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है. किसी ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं. मोबाइल पर ओटीपी आने पर किसी को भी न बताएं. बैंक संबंधी डिटेल न दें.

वीडियो कॉल पर आपत्त्जिनक वीडियो वाली कॉल से भी बचें

ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लड़कियां वीडियो कॉल के जरिए लोगों को जाल में फांसने की कोशिश करती हैं. ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद कर दें. फिजूल के एप डाउनलोड करने से बचें.

इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

ठगी होते ही टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें.इसके साथ ही ठगी का पता चलते ही तुरंत cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version