Bareilly News: चुनाव की चिंता, आचार संहिता का डर, बरेली में एक ही ई-बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता इस सप्ताह लग सकती है. इसी को लेकर जल्दबाजी में एक इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया.
Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आचार संहिता इस सप्ताह में किसी भी दिन लग सकती है. इसी को लेकर जल्दबाजी में एक इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखा दी गई है. हालांकि, बरेली में इलेक्ट्रिक बस कब से चलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है. शहर में 25 इलेक्ट्रिक बस चलाने का प्रस्ताव है. मगर, मंगलवार को एक ही बस लखनऊ से भेजी गई थी. इसका उद्घाटन मेयर उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ.अरुण कुमार और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर किया.
अभी नहीं होगा इलेक्ट्रिक बस का संचालन
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बरेली में भी इलेक्ट्रिक बस चलाने की मंजूरी मिल चुकी है. मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कर्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद बरेली में भी एक बस भेजी गई है. इसको हरी झंडी दिखाकर 3. 2 किलोमीटर का सफर किया गया. बाकी बस आने का इंतजार है. मगर, अभी इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा.
कहां से कहां तक होगा रूट
यह बस मिनी बाईपास से शहर में संचालित होंगी. इसका पहला रूट किला सत्यप्रकाश पार्क से वाया मिनी बाईपास चौराहा होते हुए होगा. दूसरा रूट झुमका तिराहा से मिनी बाया मिनी बाईपास-बरेली जंक्शन और तीसरा रूट मिनी बाईपास चौराहा से बाया इज्जत- नगर एयरपोर्ट होगा.
किराया 5 से 50 रुपए तक
शहर में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया निर्धारित हो चुका है. इनका किराया पांच से 50 रुपए तक होगा. मगर, ये चलेंगी कब से यह किसी को पता नहीं है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद