Kanpur : ओटीएस में सिर्फ 15 फीसदी रजिस्ट्रेशन, अब तक 8554 बकायदारों ने कराया पंजीकरण…
बिजली बकायेदारों से वसूली के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं के लिए भले ही फायदेमंद है, लेकिन इसके बावजूद बकायेदार बकाया नहीं जमा कर रहे हैं.
कानपुर : बिजली बकायेदारों से वसूली के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं के लिए भले ही फायदेमंद है, लेकिन इसके बावजूद बकायेदार बकाया नहीं जमा कर रहे हैं. केस्को का शहर के करीब 60 हजार उपभोक्ताओं का 95 करोड रुपए बकाया है. इस योजना में केवल 15 फ़ीसदी बकायेदारों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है.जिन लोगों ने पैसा जमा किया वह राशि भी बकाये राशि की दो फीसदी भी नहीं है. यह हाल तब है जब योजना को शुरू हुए 18 दिन बीत चुके हैं.केस्को के मुताबिक अब तक 8554 बकायेदारों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है.जिनमें से 5957 उपभोक्ताओं ने 1.12 करोड रुपए जमा कर दिए हैं. शहर में केस्को के करीब सात लाख उपभोक्ता है जिनमें से 60 हजार लोग बकायेदार है. जिन पर केस्को का 95 करोड़ रुपया बकाया है. इसके अलावा 1048 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज है.इन उपभोक्ता पर 14.48 करोड रुपए का जुर्माना है.
8 नवंबर को शुरू हुई थी योजना
केस्को ने बकायेदारों से बिजली बिल और जुर्माना राशि वसूलने के लिए शहर में 8 नवंबर से एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है. इस संबंध में केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला का कहना है कि अब तक 8554 लोग योजना के तहत पंजीकरण कराया है. जिसमें से 5957 उपभोक्ताओं ने 1.12 लाख रुपए जमा किए हैं.
Also Read: Kanpur News: कानपुर मेट्रो की सुरक्षा अब विशेष बल के हवाले, 260 जवानों को किया गया तैनात
इस हिसाब से मिल रही है छूट
योजना में 1 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भुगतान के दो विकल्प दिए गए हैं. 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 90 फ़ीसदी, तीन किस्तों में 80 फीसदी और 6 किस्तों में भुगतान पर 70प्रतिशत की छूट दी जा रही है. जबकि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान पर 80% तीन किस्तों में 70% और 6 किस्तों में भुगतान पर 60% की छूट मिलेगी.वहीं 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70% और तीन किस्तों में 60% व 6 किस्तो के भुगतान करने पर 50% की छूट मिलेगी.