19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के SNMMCH पीजी ब्लॉक में नेत्र विभाग का ओपीडी शुरू, नये साल में इंडोर सेवा को शिफ्ट करने की तैयारी

पीजी ब्लॉक में अस्पताल के छह इंडोर विभाग को शिफ्ट करने के साथ बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नये साल के जनवरी माह में ऑर्थो, शिशु, स्किन, दंत, नेत्र व मनोरोग विभाग की इंडोर सेवा शुरू करने का लक्ष्य है.

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप नवनिर्मित पीजी ब्लॉक में बुधवार से नेत्र विभाग का ओपीडी शुरू कर दिया गया. हालांकि, ऑर्थो, शिशु, स्किन, दंत व मनोरोग विभाग की ओपीडी बुधवार से नये भवन में शुरू नहीं हो पायी. अस्पताल प्रबंधन ने अगले चार से पांच दिनों में कुल छह विभागों की ओपीडी नयी बिल्डिंग में शुरू करने का दावा किया है.

नये साल में इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी

पीजी ब्लॉक में अस्पताल के छह इंडोर विभाग को शिफ्ट करने के साथ बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नये साल के जनवरी माह में ऑर्थो, शिशु, स्किन, दंत, नेत्र व मनोरोग विभाग की इंडोर सेवा शुरू करने का लक्ष्य है. साथ ही अलग-अलग विभागों में बेड की संख्या भी बढ़ाने की योजना है. वर्तमान में पुरानी बिल्डिंग में इएनटी में 30, ऑर्थो में 57, स्किन में 15, दंत में 12, मनोरोग में 15 व शिशु रोग विभाग में 24 बेड हैं. पीजी ब्लॉक की नयी बिल्डिंग में विभागों के शिफ्ट करने के साथ बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. रजिस्ट्रेशन पुराने भवन में, इलाज नये भवन में नेत्र विभाग में पहुंचे मरीजों का रजिस्ट्रेशन पुराने भवन में और इलाज पीजी ब्लॉक में किया गया. इस वजह से मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. दवा के लिए भी पुरानी बिल्डिंग में लोग चक्कर लगाते रहे.

Also Read: Jharkhand: डाक निदेशालय ने नियमों में किया बदलाव, अब निजी नौकरी वाले भी ले सकेंगे डाक जीवन बीमा का लाभ
एक्स-रे मशीन को दूसरे दिन भी नहीं किया जा सका दुरुस्त

एसएनएमएमसीएच की खराब एक्स-रे मशीन को दूसरे दिन बुधवार को भी दुरुस्त नहीं किया जा सका. मंगलवार को अस्पताल की एक्स-रे मशीन में खराबी आ गयी है. ऐसे में भर्ती मरीजों को निजी केंद्र जाकर एक्सरे कराना पड़ रहा है. अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल ने बताया मशीन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि अस्पताल में भर्ती मरीज व ओपीडी में डॉक्टरी परामर्श पर मरीजों का नि:शुल्क एक्स-रे की सुविधा प्रदान की जाती है. एसएनएमएमसीएच में रोजाना 250 से भी ज्यादा मरीजो का एक्स-रे होता है.

भर्ती बच्ची का निजी केंद्र में एक्स-रे कराने के बाद इलाज शुरू

एसएनएमएमसीएच में भर्ती बच्ची का बुधवार की सुबह निजी केंद्र पर एक्स-रे कराने के बाद इलाज शुरू हुआ. अस्पताल का एक्स-रे मशीन खराब हो जाने के कारण बच्ची का इलाज शुरू नहीं हो पा रहा था. पुराना बाजार रिफ्यूजी मार्केट के समीप रहने वाले बच्ची के पिता भीम बाल्मीकि ने 12 दिसंबर को उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची का एक्स-रे कराने की सलाह दी थी. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार की सुबह बच्ची का एक्स-रे कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें