धनबाद : SNMMCH में ओपीडी रजिस्ट्रेशन का लिंक दूसरे दिन भी रहा फेल, लगी कतार
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिंक मंगलवार को दूसरे दिन भी खुलते के साथ फेल हो गया. सुबह आठ बजे काउंटर तय समय से खुला. इस दौरान इंटरनेट कनेक्शन का लिंक फेल होने से रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो सका.
धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिंक मंगलवार को दूसरे दिन भी खुलते के साथ फेल हो गया. सुबह आठ बजे काउंटर तय समय से खुला. इस दौरान इंटरनेट कनेक्शन का लिंक फेल होने से रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो सका. एक घंटे में मरीजों की लंबी कतार लग गयी. लोगाें ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
हंगामा कर रहे मरीजों को समझा-बुझा कर शांत कराया
सुबह लगभग 9.05 बजे इंटरनेट कनेक्शन में आई खराबी को दूर कर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया. वहीं, सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवानों ने हंगामा कर रहे मरीजों को समझा-बुझा कर शांत कराया. लगभग एक घंटे लिंक फेल होने के कारण रजिस्ट्रेशन हुई बाधित के कारण मंगलवार को भी कई मरीज बिना इलाज के ही लौट गये.
Also Read: धनबाद में गर्मी ने ढाया सितम, SNMMCH में बढ़े मरीज
ओपीडी का समय निकल जाने के कारण कई मरीज लौट गए
बता दें कि ओपीडी में सुबह आठ बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होता है. वहीं, 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चिकित्सीय परामर्श मरीजों को मिलता है. सुबह की ओपीडी में सीनियर डॉक्टर आते है. ऐसे में ओपीडी का समय निकल जाने के कारण कई मरीज लौट गए.