16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के इस एम्स में जल्द करा सकेंगे इलाज, जनवरी से शुरू होगी ओपीडी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिला (Nadia District) के कल्याणी (Kalyani) में स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में लोग जल्द ही अपना इलाज करा सकेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) से पहले जनवरी (January 2021) में ही कल्याणी स्थित एम्स (AIIMS Kalyani) का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सीमित स्तर पर काम करने लगेगा.

कल्याणी : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के कल्याणी में स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लोग जल्द ही अपना इलाज करा सकेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले जनवरी में ही कल्याणी स्थित एम्स का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सीमित स्तर पर काम करने लगेगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कल्याणी स्थित एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ) रामजी सिंह ने बताया कि मेडिसिन, सर्जरी, महिला और प्रसूति विभाग, नेत्र रोग, इएनटी, मनोरोग चिकित्सा विभाग और चर्म रोग विभाग जनवरी 2021 से काम करने लगेगा.

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 से ओपीडी सेवा पूरी तरह शुरू हो जायेगी. कार्यकारी निदेशक ने कहा कि एम्स में मरीजों की भर्ती का विभाग (आइपीडी) 300 बेड के साथ सितंबर 2021 से शुरू होगा, लेकिन यह निर्माण एजेंसी द्वारा नयी इमारत सौंपे जाने पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बाद में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी.

Also Read: बाघों के वास स्थान और उनके व्यवहार को समझने के लिए सुंदरबन बाघ अभयारण्य में शुरू हुआ यह अभियान

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के मरीजों को ध्यान में रखते हुए एम्स कल्याणी का निर्माण किया गया है. मरीजों के तीमारदारों के लिए एक धर्मशाला भी बनायी जा रही है. पिछले साल कल्याणी मेडिकल कॉलेज में एम्स, कल्याणी के एमबीबीएस के 50 छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हुई थी.

कार्यकारी निदेशक प्रो रामजी सिंह ने कहा कि एमबीबीएस के 125 छात्रों के दूसरे बैच के लिए जनवरी 2021 से एम्स कैंपस में कक्षाएं शुरू की जायेंगी. कल्याणी में एम्स शुरू हो जाने के बाद राजधानी कोलकाता में स्थित अस्पतालों पर मरीजों का बोझ थोड़ा कम होने की उम्मीद है.

Also Read: तृणमूल में शामिल होंगे बाबुल सुप्रियो! नेशनल चैनल के लोगो के साथ Viral News पर केंद्रीय मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें