OpenAI का ऑनलाइन स्टोर लॉन्च, अब आप भी बना पाएंगे खुद का Chatgpt, जानें कैसे ?

OpenAI की चर्चाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं, जिसमें उसके जवाबों से लेकर उसके पेड वर्जन की चर्चा भी शामिल है. अब ChatGPT अपना डिफ्लट ऑनलाइन स्टोर को लॉन्च करने की योजना पर है, जहां लोग अपने अनुसार चैटबॉट बना सकेंगे.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 8, 2024 6:43 PM
an image

Open AI लोगों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बना रहता हैं. ऐसे में नवंबर महिने में इसकी चर्चा काफी तेज हो गई थी. क्योंकि नवंबर महिने में OpenAI का ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की गई थी. लेकिन किसी टेक्नीकल एरर के कारण नंवबर महिने में इसकी लॉन्चिंग टल गई. Open AI का चर्चा अब फिर से शुरू हो गया है. कुछ यूजर्स को इस महिने मेल आए हैं, जिसमें OpenAI का ऑनलाइन स्टोर लॉन्चिग के बारे में बताया गया है.

यूजर्स के लिए ChatGPT का कस्टम वर्जन बनाना आसान

ओपनएआई की चर्चाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं, जिसमें उसके जवाबों से लेकर उसके पेड वर्जन की चर्चा भी शामिल है. अब ChatGPT अपना डिफ्लट ऑनलाइन स्टोर को लॉन्च करने की योजना पर है, जहां लोग अपने अनुसार चैटबॉट बना सकेंगे. ओपनएआई ने अब कुछ यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू किया है, जिसमें बताया गया है कि आगामी सप्ताह में एक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की योजना है. इससे यूजर्स को ChatGPT चैटबॉट का अपना कस्टम वर्जन बनाने की सामर्थ्य मिलेगी, जिसे कंपनी के बड़े लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के आधार पर कस्टमाइज किया जा सकेगा और इसे साझा भी किया जा सकेगा.

कोडिंग सीखे बिना ChatGPT का कस्टम वर्जन बना सकेंगे

नवंबर में, सैन फ्रांसिस्को में हुई ओपनएआई की डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में, ओपनएआई ने घोषणा की कि यूजर्स कोडिंग सीखे बिना ChatGPT का कस्टम वर्जन बना सकेंगे. इसके जरिए यूजर्स तुरंत चैटबॉट बना सकते हैं जो किसी बच्चे को मैथ्स सीखाने या कलर कॉकटेल रेसिपी सीखाने में काम आता है.

ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से मोनेटाइजेशन का अवसर

ओपनएआई के इस स्टोर के माध्यम से बनाए गए चैटबॉट से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर की विशेष शुरुआत तिथि अभी तक नहीं दी गई है.

नवंबर में कि गई थी घोषणा

नवंबर में, ओल्टमैन ने ओपनएआई के ChatGPT कस्टम वर्जन की घोषणा की थी. इसे खास उद्देश्यों के लिए बनाया जा रहा है, जिससे दिनचर्या, विशेष कार्य, कार्यालय या घर में मदद मिल सकती है.

Also Read: AI की नई तकनीक, अब फोन होगा हवा में चार्ज, CES 2024 में होगा इसका ट्रायल

Exit mobile version