26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Operation को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें इसके बारे में रोचक बातें

What Is Operation called in hindi: ऑपरेशन (Operation) भी अंग्रेजी का काफी प्रचलित शब्द है, जिसका हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है. कई ऐसे अंग्रेजी शब्दों को हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप इस शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं, जानते हैं?

What Is Operation called in hindi: अधिकतर लोग आम बोलचाल में अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, ऑपरेशन (Operation) भी अंग्रेजी का काफी प्रचलित शब्द है, जिसका हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है.  कई ऐसे अंग्रेजी शब्दों को हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप इस शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं, जानते हैं? अगर नहीं तो आज आपको अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी के बारे में बताने जा रहे हैं.

Operation की हिंदी जानें

ऑपरेशन एक ऐसा शब्द है, जिसे हर क्षेत्र में अलग-अलग अर्थों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अस्पताल में ऑपरेशन (Operation) को ‘अस्त्र उपचार’ कहा जाता है. इसके अलावा अन्य जगहों पर ऑपरेशन (Operation) को ‘संचालन’ या ‘प्रचालन’ कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शब्द इतना पॉपुलर है कि इससे लगभग हर क्षेत्र में खूब इस्तेमाल किया जाता है.

ऑपरेशन शब्द का अंग्रेजी में अलग-अलग अर्थों में प्रयोग प्रयोग किया जाता है, परंतु हिंदी में उन सबके लिए अलग-अलग शब्द हैं, जैसे हॉस्पिटल में डॉक्टर से जो ऑपरेशन करवाया जाता है जिसे पेट का ऑपरेशन हाथ का ऑपरेशन पैर का ऑपरेशन, उस ऑपरेशन के लिए हिंदी में शल्य क्रिया और चिरफाड जैसे शब्द है एक अंग्रेजी में ऑपरेशन शब्द किसी मशीन इत्यादि को चलाने के लिए विचार जाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम होता है ऑपरेट करना होता है. वह तो वैसे ऑपरेशन होता है तो उसके लिए हिंदी में यंत्र चालन या परिचालन इस तरह के शब्द हैं एक अंग्रेजी में वहां भी किया जाता है. जहां पर कोई युद्ध लड़ाई झगड़ा मारकाट इस तरह की कोई घटना को अंजाम दिया जाता है कि ऑपरेशन सक्सेसफुल तो उसके लिए हिंदी में कुछ अलग सा शब्द है मेरे दिमाग से अभी हट रहा है. कुछ जंगी उन कार्रवाई या इस तरह के शब्द प्रयोग में लिए जाते हैं और हिंदी में परिचालन प्रबंधक आदि जो शब्द है उनके लिए भी अंग्रेजी में ऑपरेशन शब्द का प्रयोग किया जाता है तो ऑपरेशन शब्द का हिंदी में एक आरती या एक शब्द नहीं है बल्कि अलग-अलग अर्थों में जिस अर्थ में अंग्रेजी में प्रयुक्त हुआ है उसके अनुसार इनकी में उसके अलग-अलग शब्द है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें