16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: Sainik School भुवनेश्वर से भागे दो बच्चे कोडरमा से किए गए Rescue, बतायी मन की बात

Jharkhand News: बताया जा रहा है कि सैनिक स्कूल भुवनेश्वर से बच्चों के भागने की सूचना एसपी कोडरमा के द्वारा आरपीएफ को मिली. इसके बाद आरपीएफ व चाइल्ड लाइन कोडरमा की टीम ने नई दिल्ली जाने वाली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दोनों बच्चों को सुरक्षित उतारा. स्कूल में उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था.

Jharkhand News: सैनिक स्कूल (भुवनेश्वर) में पढ़ने वाले दो बच्चों के स्कूल से भागने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, समय पर सूचना मिलने पर दोनों बच्चों को कोडरमा स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रेस्क्यू कर सुरक्षित उतार लिया गया. इसके बाद दोनों को सीडब्ल्यूसी कोडरमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों बच्चों को उनके अभिभावक को सौंप दिया गया. बरामद बच्चों में अमरनाथ कुमार (पिता अमरेन्द्र कुमार निवासी बेला थाना सिगोड़ी पटना) व रूद्र प्रताप सिंह (पिता अर्जुन कुमार निवासी सतवन थाना करपी जिला अरवल बिहार) शामिल हैं. दोनों बच्चों को आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेस्क्यू किया.

परिजनों को सुरक्षित सौंप दिए गए दोनों बच्चे

बताया जा रहा है कि सैनिक स्कूल भुवनेश्वर से बच्चों के भागने की सूचना एसपी कोडरमा के द्वारा आरपीएफ को मिली. इसके बाद आरपीएफ व चाइल्ड लाइन कोडरमा की टीम ने नई दिल्ली जाने वाली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12801 से दोनों बच्चों को सुरक्षित उतारा. बच्चों के अनुसार स्कूल में उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. इसलिए दोनों स्कूल से भागकर ट्रेन में बैठ गए. चाइल्ड लाइन टीम को पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लगता है और वे अपना स्कूल बदलना चाहते हैं. इसलिए भाग गए. बाद में चाइल्ड लाइन व सीडब्ल्यूसी ने दोनों बच्चों को परामर्श भी दिया. अभिभावकों के आने के बाद दोनों को उन्हें सौंप दिया गया.

Also Read: Jharkhand Crime News: डायन-बिसाही में जामताड़ा में बुजुर्ग महिला की सिर व प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते

आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि इससे पहले गाड़ी के कोडरमा आगमन पर गाड़ी में उक्त दोनों बच्चों की खोजबीन की गई, पर इसी दौरान ट्रेन खुल गई. ऐसे में गाड़ी को एसीपी कर दोनों बच्चों को आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेस्क्यू किया. बच्चों को बरामद करने वालों में आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, जोगेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षी अभय कुमार, साधना कुमारी, जितेंद्र कुमार, चाइल्ड लाइन के अनिल कुमार सिंह, समन्वयक दीपक कुमार राणा आदि शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News:स्टील मेकिंग व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में रिसर्च को लेकर BSL व IIT ISM धनबाद के बीच हुआ MoU

रिपोर्ट : विकास, कोडरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें