Crime News: झारखंड से पंजाब व दिल्ली में हो रही अफीम की तस्करी, CRPF जवान समेत 4 अरेस्ट, 2 किलो अफीम जब्त
Jharkhand Crime News : पश्चिम सिंहभूम पुलिस अफीम के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, इसके बावजूद अफीम के कारोबार ने जिले को धीरे-धीरे अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले सीआरपीएफ जवान समेत 4 तस्करों को धर दबोचा.
Jharkhand Crime News : पश्चिम सिंहभूम पुलिस अफीम के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, इसके बावजूद अफीम के कारोबार ने जिले को धीरे-धीरे अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले सीआरपीएफ जवान 4 तस्करों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 2 किलो अफीम और दो लाख 95 हजार रुपये नकद सहित अन्य चीजें जब्त की हैं. अफीम के इस कारोबार में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक तस्कर सीआरपीएफ का जवान है. गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान रवि कुमार जालंधर (पंजाब) में पदस्थापित है. नशे के कारोबार के लिए वह चक्रधरपुर आया हुआ था. चक्रधरपुर पुलिस ने रवि कुमार के अलावा पंजाब फजिलका जिले के बलवीर चंद, टेबो थाना क्षेत्र के फ्रांसिस लुगुन और खूंटी के मुरुह थाना क्षेत्र के बुधुवा पूर्ति को गिरफ्तार किया है.
दरअसल चक्रधरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चक्रधरपुर में तस्करों द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें चक्रधरपुर के बीडीओ दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे. छापामारी दल ने सोनुआ-चक्रधरपुर सड़क मार्ग में स्थित पदमपुर गाँव में पांच लोगों को अफीम की खरीद-बिक्री करते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
पूछताछ के क्रम में पंजाब के फजिलका जिला निवासी रवि कुमार और बलवीर चंद ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि वे लोग फ्रांसिस लुगुन और जॉन बोदरा से अफीम खरीद कर पंजाब और दिल्ली में बेचते हैं. पुलिस ने इनके पास से अफीम और रुपये के अलावे 4 मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रिक तराजू, 11 एटीएम कार्ड, 1 बंडल चेक बुक और दो क्रेडिट कार्ड भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार चारों लोगों से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सभी को शनिवार को चाईबासा न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है. हालांकि इस मामले में जोहन बोदरा फरार है. जिसकी तलाशी में पुलिस की छापामारी जारी है.
रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम