13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : पांच किलो अफीम के साथ पुलिस ने तीन महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

हंटरगंज पुलिस ने पांच किलो 36 ग्राम अफीम के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से अफीम के अलावा तीन मोबाईल जब्त किया गया हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

चतरा, मो. तसलीम : चतरा जिले के हंटरगंज पुलिस ने पांच किलो 36 ग्राम अफीम के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव निवासी देवंती देवी (पति दुर्गा मुंडा), दमिया कुमारी (पिता धनेश्वर उरांव) व पूजा देवी (पति युगल किशोर साव) शामिल हैं. महिलाओं के पास से अफीम के अलावा तीन मोबाईल जब्त किया गया हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा से दो महिलाएं अपने साथ अफीम लेकर जयमंगला बस से गया की तरफ जा रही हैं.

सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंटरगंज थाना गेट के सामने उक्त बस को रोक कर तलाशी ली गयी. इस दौरान देवंती देवी व दमिया कुमारी को अफीम के साथ पकड़ा गया. महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष बताया कि युगल किशोर साव व उसकी पत्नी पूजा देवी के द्वारा हमलोगो को अफीम गया पहुंचाने के लिए दिया गया था. गिरफ्तार महिलाओं के निशानदेही पर पूजा देवी को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड संख्या 115/23 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज सभी को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस कार्य में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा हैं. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. छापामारी दल में हंटरगंज सीओ मिथिलेश कुमार, थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील टुडू, कृष्णा कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

यात्री बसो से हो रही हैं मादक पदार्थों की तस्करी

जिले में इन दिनो मादक पदार्थो की तस्करी यात्री बसो से की जा रही हैं. शराब, अफीम समेत अन्य मादक पदार्थो की तस्करी बसो से की जा रही हैं. बसो में यात्री बनकर तस्कर उक्त मादक पदार्थो की ढुलाई करते हैं. बैग व थैला में डालकर मादक पदार्थ ले जाते हैं. 13 जून को चतरा से गया जाने वाली जयमंगला बस से वशिष्ठ नगर पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व भी कई बार बसो से मादक पदार्थो की तस्करी करते पकड़े जा चुके हैं.

Also Read: बोकारो के इन दो मोहल्लों में पानी की घोर किल्लत, महिलाएं करती हैं रतजगा
महिलाओं से करायी जा रही हैं तस्करी

तस्कर अब मादक पदार्थो की तस्करी में महिलाओं का उपयोग कर रहे हैं. पैसे की लालच में महिलाएं मादक पदार्थो की तस्करी कर रही हैं. कुरियर वुमेन के रूप में उपयोग किया जा रहा हैं. इस तरह पुरूषो के साथ-साथ महिलाएं भी मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें