Loading election data...

अलीगढ़ में ‘आदिपुरुष’ का विरोध, निर्माता-निर्देशक और सेंसर बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ हिन्दू महासभा ने दी तहरीर

अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म आदिपुरुष का विरोध कर रहे है. आदिपुरुष फिल्म में आराध्य भगवान श्रीराम को गंदे तरीके से दर्शाया गया है. हिंदू भावना को यह फिल्म आहत करने वाली है. उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार के साथ ही सेंसर बोर्ड के चैयरमेन के खिलाफ तहरीर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | June 19, 2023 9:31 PM

अलीगढ़. अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना देहली गेट में तहरीर दी है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडे ने बताया कि वाड्रा सिनेमा में आदिपुरुष फिल्म को देखा तो पता चला कि उसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं श्रीराम, सीता, हनुमान आदि का सरेआम अपमान किया गया है. उनका उपहास उड़ाया है. उनकी पोशाकों को भौढे़पन तरीके से चित्रित किया है.

फिल्म का विरोध

संवादों को अश्लील रूप से प्रस्तुत किया गया. इससे मेरे और अन्य सभी लोगों को जिन्होंने इस मूवी को देखा है. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा और शांति भंग होने तथा कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई. इस पिक्चर के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रसाद तुषार, राजेश नैर, अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नागे, छायाकार कार्थक पलानी, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने जन भावनाओं को भड़काने वाली फिल्म बनाकर गलत काम किया है.

हिन्दू भावना को आहत करने वाली फिल्म

वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने पिक्चर हॉल के मालिक से मूवी नहीं चलाने की प्रार्थना की. लेकिन पिक्चर हॉल के मैनेजर ने फिल्म को रोकने से मना कर दिया. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने थाना देहली गेट पहुंच कर तहरीर देखकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की मांग की है. अशोक कुमार पांडे ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म में आराध्य भगवान श्रीराम को गंदे तरीके से दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि समूचे हिंदू भावना को यह फिल्म आहत करने वाली है. उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार के साथ ही सेंसर बोर्ड के चैयरमेन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

Also Read: अलीगढ़ में शहर मुफ्ती की अपील नजर अंदाज करने के बाद DM ने कहा- सड़कों पर न पढ़ें नमाज, थानों को निर्देश जारी
पात्रों को गलत तरीके से दर्शाया

उन्होंने बताया कि फिल्म के पात्रों को गलत तरीके से दर्शाया गया. फिल्म के डायलॉग बहुत फूहड़ हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सहिष्णु है. इसलिए यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है. उन्होंने कहा कि किसी दूसरे मजहब को लेकर फिल्म बनाई गई होती तो अब तक देश में आग लग गई होती. उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो आगे बड़ा आंदोलन होगा और साथ ही यह एहसास कराया जाएगा कि हिंदू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करना मजाक नहीं है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version