खूंटी के कर्रा में ड्रोन सर्वे का विरोध, दयामनी बारला बोली-स्वामित्व योजना से मालिकाना हक छिनना चाहती है सरकार
jharkhand news: स्वामित्व योजना के तहत खूंटी के कर्रा ब्लॉक में हो रहे ड्रोन सर्वे का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस मौके पर दयामनी बारला ने इस योजना से गांव का मालिकाना हक छिनना चाहती है सरकार. इसका कड़ा विरोध होगा.
Jharkhand news: खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड में भू-स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे के विरोध शुरू हो गया है. रविवार को पोड़ा कुसुम टोली मैदान में संयुक्त पड़हा संघ के बैनर तले ग्रामीणों का जुटान हुआ, जिसमें इस ड्रोन सर्वे का विरोध करने का निर्णय हुआ.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाजसेवी दयामनी बारला ने कहा कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूची, CNT-SPT एक्ट और विल्किनशन रुल के अंतर्गत आता है. जिसमें जल, जंगल, जमीन पर ग्रामसभा का स्वामित्व है. ग्रामीणों के जानकारी के बिना ही ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांव में सर्वे किया जा रहा है.
दयामनी बारला ने कहा कि गांव में चोरी-छिपे अचानक से टीम आती है और सर्वे करती है. सर्वे को लेकर ग्रामीणों के मन में कई सवाल है. बगैर ग्रामीणों की जानकारी में सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. कहा कि यहां के आदिवासी-मूलवासी को छलने का कार्य किया जा रहा है. यहां के जल, जंगल और जमीन पर आदिवासी-मूलवासी गांववालों का अधिकार है. कुछ समय पूर्व ही सरकार ने खतियान को ऑनलाइन किया है. जिसकी गड़बड़ी से आज तक लोग उबर नहीं पाये हैं.
वहीं, संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा ने कहा की स्वामित्व योजना के तहत किसी भी हाल में ड्रोन कैमरा से गांव का सर्वेक्षण करने नहीं दिया जायेगा. गांव का मालिकाना अधिकार ग्रामसभा को है. झारखंड सरकार स्वामित्व योजना से गांव का मालिकाना अधिकार छिनना चाहती है. सतन देवी ने स्वामित्व कार्ड बनने से लोगों का अपना स्वामित्व खत्म होने की आशंका है.
बैठक में ग्रामीणों ने सर्वे करने आनेवाली टीमों को खदेड़ने का निर्णय लिया. वहीं, सर्वे के विरोध में आंदोलन को और तेज करने के लिए सभी ने सहमति दिया. बैठक का संचालन अलबर्ट होरो और अनूप कुजूर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन होरो पड़हा राज सुनील होरो ने किया. मौके पर देवान सुखराम होरो, महादेव मुंडा, रोयल बाखला, जॉनसन होरो, जोसेफ होरो, अषोक गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सागीर अहमद, कर्रा, खूंटी.