खरसावां में ओड़िया कलाकारों ने बांधा समां, विधायक बोले- हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं नाट्य संस्थाएं
खरसावां के पद्मपुर- तेलासाही में ओड़िया नृत्य-संगीत का आयोजन हुआ. इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. इस मौके पर JMM विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं. नाटकों से हमें कई सीख मिलती है.
Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां प्रखंड के पद्मपुर-तेलीसाई में ओड़िया नाट्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस नाट्य प्रदर्शनी का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने फिता काटकर किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं. नाटकों के माध्यम से हमें सीख मिलती है. इसमें क्षेत्र की कला, संस्कृति एवं परंपरा भी समाहित है.
सामाजिक एकजुटता बनाती है ओड़िया नाट्य संस्थाएं
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक एकजुटता बनी रहेगी. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए संस्थान के सदस्यों को बधाई दी तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि भाषा, संस्कृति, परंपरा एवं कला-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में ओड़िया नाट्य संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. नाटक के आयोजन से सामाजिक एकजुटता बनी रहती है.
नाटक के जरिए अपनी परंपरा नहीं भूलने का दिया संदेश
ओड़िया नाट्य प्रदर्शनी के दौरान ओड़िशा से आये कलाकारों ने पहले संगीत पेश किया. इसके बाद रिकार्ड डांस के जरिए समां बांधा. लोगों की मांग पर कई गीत एवं नृत्य पेश किये. इसके बाद चॉकलेट ओपेरा, भुवनेश्वर (ओड़िशा) के कलाकारों ने ‘थोड़ा सा प्रेम, थोड़ा सा धोखा’ नाटक के जरिए कलाकारों ने नाटक में जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दर्शाया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, मान्यता, परंपरा एवं संस्कारों को नहीं भूलने का संदेश दिया. कलाकारों ने जीवन के हर पहलू को उजागर किया. कलाकारों ने नाटक के जरिए लोगों से अपनी परंपरा को नहीं भूलने का संदेश दिया. नाटक से पहले कलाकारों ने अपने गीत एवं संगीत के माध्यम से समां बांध दिया. इस दौरान नाटक देखने के लिए काफभ् संख्या में लोग पहुंचे थे.
Also Read: सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मौके पर मौके पर विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, जोजोडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह जामुदा, आकुला साहू, धनु मुखी, अनूप सिंहदेव, अजय सामड, सुरेश मोहंती, सानगी हेंब्रम, तारापद साहू, केवर प्रसाद राव, तापस राउत, रावण सुम्ब्ररई, अक्षय मंडल समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां.