ऑस्कर की रेस में शामिल हुई विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखट
पिछले साल फिल्मों के लिए भले ही बेहतर साबित ना हुई है लेकिन नया साल कई मायनों में अहम साबित होगा. साल 2021 की शुरुआत अच्छी हुई है. दक्षिण भारत की फिल्म " मास्टर " ने बाजार में धमाका किया तो अब विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखन ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 की रेस में आगे चल रही है.
पिछले साल फिल्मों के लिए भले ही बेहतर साबित ना हुई है लेकिन नया साल कई मायनों में अहम साबित होगा. साल 2021 की शुरुआत अच्छी हुई है. दक्षिण भारत की फिल्म ” मास्टर ” ने बाजार में धमाका किया तो अब विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखन ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 की रेस में आगे चल रही है.
इस खबर ने बॉलीवुड को थोड़ी राहत दी है. इस खबर को सुनकर विद्या बालन ने भी खुशी जाहिर की और कहा, बीता साल जो इतना मुश्किल रहा, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा. यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. यह खबर विद्या बालन को दोहरी खुशी दे रहा है क्योकि ना सिर्फ इसमें उन्होंने भूमिका निभायी बल्कि इसकी निर्माता भी वही रहीं है.
Also Read: ‘नागिन’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना ब्लू आउटफिट में दिखीं कमाल, फैंस बोले- ‘रानी बानी ने…’ VIRAL PHOTOS
इससे पहले फिल्म नटखट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झंडे गाड़े हैं. कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वर्चुअली स्क्रीनिंग हो चुकी है इसे बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में नटखट को विजेता मिला है. फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड भी जीत चुकी है.साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑरलैंडो और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर ये फिल्म दिखाई जा चुकी है.
इस फिल्म में विद्या बालन ने घरेलू महिला का किरदार निभाया है. इसमें विद्या अपने बेटे को महिलाओं को अलग नजरिये से देखने से रोकती है. बेटे पर पितृसत्तामक सोच हावी हो जाती है. इस घर का माहौल ऐसा ही है जो उसके बेटे पर भी असर डालती है. रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित, नटखट एक 33 मिनट की छोटी सी फिल्म है जो यह रेखांकित करती है कि घर वह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें आकार देते हैं.