Oscars 2023 Full Winners List: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट
Oscars 2023 Full Winners List: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है. भारतीयों के लिए आज गौरव का क्षण हैं, आरआरआर के 'नाटु नाटु' गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट मूवी का अवॉर्ड मिला है. आइये जानते हैं पूरी विनर लिस्ट
ऑस्कर 2023 या यूं कहे 95वां अकादमी पुरस्कार हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुआ. जहां भारत ने इतिहास रचते हुए दो बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किये. जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के ‘नाटु नाटु’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस के डायरेक्शन में बनी इंडियन शॉर्ट मूवी ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट मूवी में अवॉर्ड जीता. इसके अलावा एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने अधिकांश पुरस्कार जीते. फिल्म को 11 नॉमिनेशन मिले थे और यह ज्यादातर कैटेगरी में जगह बनाने में सफल रही. आइये जानते हैं पूरी विनर लिस्ट…
Oscars 2023 विजेताओं की पूरी सूचीसबसे अच्छी फिल्म – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All at Once)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – मिशेल योह (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ब्रेंडन फ्रेजर (द व्हेल)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – डेनियल (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
सर्वश्रेष्ठ मूल गीत – आरआरआर से नाटू-नाटू
बेस्ट साउंड – टॉप गन: मेवरिक
Of all the universes, we live in the one where Michelle Yeoh makes history as the first Asian woman to win the Best Actress Oscar—love that for us! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/Nb5CvKIwew
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा – वीमेन टॉकिंग
सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस- डैनियल क्वान और डैनियल शाइनर्ट
सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव – अवतार: द वे ऑफ वॉटर
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन – ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्र्टन फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म – द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द एलिफेंट व्हिस्परर्स
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन – ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – जेमी ली कर्टिस – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – के हुई क्वान – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है. इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे.