Oscar 2023 में द कश्मीर फाइल्स की एंट्री, अनुपम खेर बोले- हमारे लिए एक बड़ी जीत है…

अनुपम खेर ने कहा- द कश्मीर फाइल्स की शॉर्टलिस्टिंग से मैं बेहद विनम्र हूं. BestActor की कैटेगरी में मेरा नाम चुने जाने पर बहुत खुशी हुई. सूची में अन्य भारतीय फिल्मों को भी बधाई. भारतीय सिनेमा की जय हो!

By Ashish Lata | January 10, 2023 5:58 PM

साल 2022 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है, वहीं बॉलीवुड के लिए यह मुश्किलों भरा भी साबित हुआ. बीते साल कई हिंदी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना नामुमकिन सा हो गया और वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. हालांकि वहीं गिनी चुनी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की. इन फिल्मों में विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ है. ये फिल्म बॉलीवुड की सक्सेसफुल ग्रॉसर के रूप में उभरी और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं. अब द कश्मीर फाइल्स को एक और बड़ी पहचान मिली है.

द कश्मीर फाइल्स की ऑस्कर में एंट्री

द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर्स 2023 की रेस में शामिल हुई है. इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए अनुपम बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. ये गुडन्यूज किसी और ने नहीं बल्कि खुद निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कही है. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि कश्मीर फाइल्स ऑस्कर 2023 के लिए चुनी गई हैं. हालांकि, मैं इस अवॉर्ड की दौड़ से बाहर हूं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह रिकग्निशन निश्चित रूप से उन सभी लोगों के लिए एक करारा तमाचा है, जिन्होंने इस फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बताया था. मुझे खुशी है कि अब दुनिया कश्मीरी हिंदू नरसंहार को पहचान रही है. यह हमारे मिशन में एक अलगा कदम है.


अनुपम खेर ने जताई खुशी

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ”फिल्म की शॉर्टलिस्टिंग से मैं बेहद विनम्र हूं. कश्मीर फाइल्स एक विशेष फिल्म है, क्योंकि यह उस नरसंहार के बारे में बात करती है, जो हुआ था और 32 वर्षों तक किसी ने भी इस घटना के बारे में बात नहीं की”. उन्होंने आगे कहा, ”एक फिल्म के रूप में #TheKashmirFiles और #Oscars2023 के लिए #BestFilm और #BestActor की कैटेगरी में मेरा नाम चुने जाने पर बहुत खुशी हुई! छोटी सूची के रूप में भी यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है. सूची में अन्य भारतीय फिल्मों को भी बधाई. भारतीय सिनेमा की जय हो! @अकादमी”.


Also Read: Anupama: एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं अनुपमा, जीती है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये नेटवर्थ
क्या है कहानी

बता दें कि पल्लवी जोशी को अनुपम खेर के साथ द कश्मीर फाइल्स में उनके रोल्स के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए चुना गया हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 1990 में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा समुदाय के लोगों की व्यवस्थित हत्याओं के बाद कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन के इर्द-गिर्द घूमती है.

Next Article

Exit mobile version