सानिया मिर्जा ने सत्र का पहला खिताब जीता, चीनी खिलाड़ी के साथ मिलकर अमेरिकी-न्यूजीलैंड जोड़ी को हराया
Ostrava Open भारत और चीन की दूसरी वरीय जोड़ी ने अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में एक घंटा और चार मिनट में 6-3 6-2 से शिकस्त दी.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने सत्र का पहला खिताब जीत लिया है. रविवार को उन्होंने और चीन की उनकी जोड़ीदार शुआई झेंग ने ओस्ट्रावा ओपन के महिला युगल फाइनल में केटलिन क्रिस्टियन और एरिन रोटलिफ की जोड़ी को हराया.
भारत और चीन की दूसरी वरीय जोड़ी ने अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में एक घंटा और चार मिनट में 6-3 6-2 से शिकस्त दी.
We did it 🎉 🏆 👯♀️ #titlenumber43 #Zhangshuai #OstravaOpen pic.twitter.com/VQdoYvGMdv
— Sania Mirza (@MirzaSania) September 26, 2021
चौंतीस साल की सानिया और झेंग ने इस डब्ल्यूटीए 500 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में इरी होजुमी और माकोतो निनोमिया की जापान की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2 7-5 से हराया था.
सानिया सत्र में दूसरी बार फाइनल में खेल रही थी. इससे पहले उन्होंने पिछले महीने अमेरिका में क्रिस्टिना मशाले के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी जहां इस जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
Champions in the Czech Republic!
🇮🇳 @MirzaSania & @zhangshuai121 🇨🇳 claim the doubles title 🏆#OstravaOpen pic.twitter.com/iMk79qrSSB
— wta (@WTA) September 26, 2021