गढ़वा: रंका अनुमंडल मुख्यालय के पासी मुहल्ला में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लगाया गया भगवा झंडा नाली में फेंक दिये जाने से हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ गया. कुछ समय के लिए रंका शहर में तनाव की स्थिति बन गयी. लेकिन, प्रशासन ने लोगों को समझाकर और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. इससे पहले सोमवार को भगवा झंडा नाली में फेंके जाने की सूचना आग की तरह फैल गयी. इसके बाद काफी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों के युवक एकत्र होना शुरू हो गये. वे जय श्रीराम का नारा लगाते हुए भगवा झंडा नाली में फेंकने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
मुहल्ले के ही कुछ लोगों की करामात
विदित हो कि पासी मुहल्ला में काफी संख्या में एक समुदाय विशेष की आबादी है. आराेप है कि मुहल्ले के ही कुछ लोगों की यह करामात है. इसकी खबर पाकर बीडीओ देवानंद राम, सीओ शिव पूजन तिवारी और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा दल-बल के साथ पासी मुहल्ला पहुंचे. देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गये तथा भगवा झंडा फेंकने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने नाली में फेंके गये भगवा झंडा को निकलवाया और अपने निजी खर्च से तुरंत भगवा झंडा खरीद कर उसी स्थान पर लगवा दिया. मौके पर बीडीओ देवानंद राम, सीओ शिव पूजन तिवारी और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा तीनों अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों का पता लगा कर कार्रवाई किये जाने का हिंदू संगठनों के युवकों को आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सम्मान पूर्वक भगवा झंडा लगाया गया
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के शुभम झा और रानू राजकमल सिंह ने कहा कि, पूरे देश में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सम्मान पूर्वक भगवा झंडा लगाया गया है. सभी लोग श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मना रहे हैं. पर रंका में भगवा झंडा नफरत की दृष्टि से देखा जा रही है, यह दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने थाना प्रभारी से एक सप्ताह के अंदर असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.