Loading election data...

पश्चिम बंगाल के विकास में बंगालियों से बड़ी भूमिका बाहरियों ने निभायी, कोलकाता में बोले दिलीप घोष

विधानसभा चुनाव 2021 से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं बाहरी बनाम भीतरी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को करारा प्रहार किया. कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास में दूसरे राज्यों के लोगों ने बंगालियों से बड़ी भूमिका निभायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 7:25 PM

कोलकाता : विधानसभा चुनाव 2021 से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं बाहरी बनाम भीतरी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को करारा प्रहार किया. कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास में दूसरे राज्यों के लोगों ने बंगालियों से बड़ी भूमिका निभायी है.

‘बाहरी बनाम भीतरी’ की बहस के बीच आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि दिलीप घोष राज्य के इतिहास और संस्कृति के बारे में जाने बिना ‘बांटने वाली’ राजनीति कर रहे हैं.

दिलीप घोष ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘स्वतंत्रता पूर्व के काल से, जो लोग दूसरे राज्यों से आये थे, उन्होंने बंगाल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनमें से अधिकतर, मिलों और कारखानों में काम करने वाले लोग अन्य राज्यों से थे. इस तरह बाहर से आये लोगों ने राज्य के विकास में बंगालियों से बड़ी भूमिका निभायी.’

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 से पहले हाइकोर्ट ने ‘अम्फान’ चक्रवात के राहत कार्य की जांच के दिये आदेश, केंद्र पर बौखलायीं ममता बनर्जी

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बंगाल के कल्याण के लिए काम करने वाले लोगों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब ‘बाहरी’ करार दे रही है. उन्होंने व्यंग्य किया, ‘शाहरुख खान (राज्य के एंबैसडर) और प्रशांत किशोर (तृणमूल कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार) अब भीतरी हो गये हैं.’

श्री घोष की टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘बंगालियों को अपमानित करने और उन्हें कमतर आंकने’ के भाजपा के इरादे का अब खुलासा हो गया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिलीप घोष राष्ट्र के संपूर्ण विकास और स्वतंत्रता संग्राम में बंगालियों की भूमिका के बारे में नहीं जानते.’

Also Read: Sardha Chit Fund Scam News: देबजानी मुखर्जी को कलकत्ता हाइकोर्ट का निर्देश, सीबीआइ अधिकारियों के साथ सहयोग करें

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version