15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : समान काम के लिए समान वेतन को ले गाेलबंद होने लगे आउटसोर्सकर्मी

कर्मियों ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों का कार्य आउटसोर्स के कर्मी संभालते हैं. नियमित कर्मी सिर्फ हाजिरी बनाने पहुंचते हैं. इसपर भी आउटसोर्स कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलता.

धनबाद : समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में आउटसोर्स पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी गोलबंद होने लगे हैं. मंगलवार को मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मियों ने अस्पताल में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं आउटसोर्स पर बहाल कर्मियों से आंदोलन को लेकर समर्थन मांगा. कर्मियों ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों का कार्य आउटसोर्स के कर्मी संभालते हैं. नियमित कर्मी सिर्फ हाजिरी बनाने पहुंचते हैं. इसपर भी आउटसोर्स कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलता.कहा कि नियमित अधीक्षक की पदस्थापन होने के बाद उन्हें इस संबंध में मांग पत्र सौंपा जायेगा. मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन होगा.

गौतम बने आजसू के प्रखंड अध्यक्ष

गोविंदपुर प्रखंड आजसू पार्टी की बैठक मंगलवार को रतनपुर में हुई. इसमें प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह ने अन्य कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद नयी कमेटी गठित हुई. इसमें गौतम कुमार महतो अध्यक्ष, गब्बर अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष, सागर दास सचिव, अमजद अंसारी उपाध्यक्ष, सपन मंडल कोषाध्यक्ष तथा राज किशोर महतो मीडिया प्रभारी बनाये गये. मौके पर केंद्रीय सदस्य सफीक आलम आदि मौजूद थे.

Also Read: धनबाद : सात करोड़ के सीएचसी भवन में अबतक चालू नहीं हुआ नल जल योजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें