Loading election data...

Jharkhand News: आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर मासस व JMM के कार्यकर्ता भिड़े, चले लाठी-डंडे, 20 से अधिक घायल

Jharkhand News: कालूबथान-पंचेत के बीसीसीएल में दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर मासस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं बीच जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 4:43 PM

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के निरसा में नये आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर आज शनिवार को दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई लोग घायल हो गये. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बीसीसीएल में दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग में वर्चस्व स्थापित करने के लिए मासस व झामुमो के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे का प्रयोग किया गया. इसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गये.

झारखंड के धनबाद जिले में कालूबथान-पंचेत के बीसीसीएल में दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर मासस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से लैस थे. इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब 20-25 लोग घायल हो गये. निरसा सीएचसी सहित अन्य अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस दौरान स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Also Read: Jharkhand News: JSCA ने गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई, ये है वजह

बताया जा रहा है कि मासस व झामुमो दोनों पक्षों के लोग नये आउटसोर्सिंग में वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं. इसे लेकर पहले से झारखंड मुक्ति मोर्चा का धरना चल रहा था. आज मासस के लोग भी जुलूस की शक्ल में वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे का प्रयोग किया गया. इसमें कई लोग घायल हो गये. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कालूबथान पुलिस को भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

Also Read: Jawad cyclone Update: चक्रवाती तूफान जवाद झारखंड में कितना ढायेगा कहर, कब तक होगी बारिश, पढ़िए पूरी डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version