21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Violence: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी किया बंगाल सरकार का विरोध, रामनवमी जुलूस पर हिंसा से हैं नाराज

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस भी पश्चिम बंगाल की सरकार पर हमलावर हो रही है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

पश्चिम बंगाल में हिंसा की हालिया घटनाओं को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस भी ममता बनर्जी की सरकार पर हमलावर हो रही है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्र ने भी लिया एक्शन

इधर बंगाल हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने भी एक्शन ले लिया है. पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजे जाने के बाद गृह मंत्रायल हरकत में आया है. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

रामनवमी जुलूस पर हुई थी हिंसा

बता दें कि पिछले पिछले सप्ताह रामनवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद हुगली-रिसड़ा में भी हिंसा की घटना हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने रामनवमी जुलूस पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए. बीजेपी नेताओं-विधायकों की कार में तोड़फोड़ भी की गई.

Also Read: Bengal Violence: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल हिंसा पर लिया एक्शन, राज्य सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
कांग्रेस भी उतरी पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ

घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी का आरोप है कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हमले वाले दिन धरना पर थी. ऐसे करके उन्होंने मीडिया का ध्यान डायवर्ट किया. ताकि उग्रवादी जुलूस पर हमला कर सके. वहीं ममता बनर्जी ने हमले के पीछे बीजेपी की साजिश बताई है. इस बीच अब कांग्रेस भी पश्चिम बंगाल सरकार का विरोध कर रही है.


एक तरफ तकरार, दूसरी तरफ तनाव

एक तरफ बंगाल हिंसा मामले को लेकर राजनीति दलों के बीच तकरार जारी है. दूसरी तरफ हिंसा के बाद बंगाल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि, बंगाल पुलिस ने स्थिति को निंयत्रण में रखा है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. रिसड़ा में इंटरनेट सेवा भी बंद है. वहीं हुगली में सोमवार से ही धारा 144 लागू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें