बरेली: क्लीनिक जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी को ओवरलोड ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, वाहन चालक फरार
बरेली में गुरुवार को एक ट्रक ने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को टक्कर मार दी. इससे महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिसके चलते वाहनों का लंबा जाम लग गया.
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को एक ट्रक ने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को टक्कर मार दी. इससे महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिसके चलते वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वाहनों का जाम खुलवाया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मगर, शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
अस्पताल में ड्यूटी पर जाने के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, बरेली देहात के भोजीपुर थाना क्षेत्र के रमियापुर गांव निवासी मीना (50वर्ष) थाना बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला में किराए के मकान में पति के साथ रहती हैं. हारूनगला के पास एक निजी अस्पताल में काम करती थी. उसके पति हरप्रसाद ई-रिक्शा चलाते हैं. वह गुरुवार को प्रतिदिन की तरह निजी अस्पताल में ड्यूटी पर जा रही थी. अस्पताल से कुछ दूर पहले बीसलपुर चौराहे पर ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
राहगीरों ने घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी. परिवार की ओर से पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटना के बाद वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने वाहनों का जाम खुलवाया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही मृतका के परिजनों की तरफ से कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
बरेली शहर में नो एंट्री टाइम में घुस रहे ओवरलोड ट्रक
शहर में ट्रक एवं भारी वाहन नो एंट्री के दौरान धड़ल्ले घुस रहे हैं मगर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. स्मार्ट सिटी में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर शहर में घुस रहे भारी वाहन आय दिन हादसे को अंजाम दे रहे हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली