Loading election data...

लखीसराय में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

लखीसराय में ओवरलोड बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिजनों ने शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 6:19 PM

लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखीसराय-शेखपुरा मार्ग पर परसावां पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. सोमवार को एक ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े तीन लोगों को रौंद दिया. इसके बाद मौके से भागने के क्रम में ट्रैक्टर ने एक पोल में भी ठोकर मार दिया. पोल से टकराने के कारण चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. वहीं ट्रैक्टर के धक्के से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

दो लोगों की मौके पर मौत

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चमघारा गांव के परसावां पेट्रोल पंप के समीप ओवरलोड बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

घायल का सादर अस्पताल में इलाज जारी 

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को समझा बुझाकर सड़क को जाम मुक्त कराया. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कामता नगर गांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र रवि एवं पुत्री नंदिनी अपने ननिहाल बीरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर गांव गये हुए थे. जहां से उन दोनों को कामता नगर छोड़ने के लिए उनके मामा का दोस्त गुलशन निकला था, लेकिन रास्ते में ही अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर वाहन ने कुचल दिया. जिसमें 22 वर्षीय गुलशन व 12 वर्षीय रवि की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 10 वर्षीय नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसका सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

परिजनों में कोहराम 

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल ट्रैक्टर वाहन को रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बतायी कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. उसके मालिक व चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रैक्टर पास के ही महादेवा गांव की बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version