देवघर बाजार के एक मिनी मॉल के मालिक के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मॉल मालिक के कुछ करीबी लोग सोमवार देर रात में उसके अगवा होने की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. उक्त शिकायत को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया और नगर थाने की पुलिस की अलग-अलग टीम रातभर तकनीकी सेल के साथ गायब मॉल मालिक की खोजबीन में जुटी रही. समाचार लिखे जाने तक गायब मॉल मालिक का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. वहीं इस मामले में जिले के कोई वरीय अधिकारी व नगर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पूरे मामले को गोपनीय रखकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
पत्नी के साथ चल रहा था विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 8:30 बजे किसी के द्वारा मॉल मालिक को कॉल कर टावर चौक के समीप बुलाया गया. उसके बाद से ही वे गायब हैं. उनका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है. हालांकि मॉल वाले भी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उक्त मॉल वाले के रिश्तेदार बिहार में एक राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता हैं और केंद्र में वे बड़े ओहदे पर भी हैं. सूत्रों पर भरोसा करें तो मॉल मालिक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. इस संबंध में कोर्ट में मुकदमा भी लंबित है. कुछ महीने पूर्व दोनों तरफ से देवघर नगर थाने में भी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दी गयी थी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
Also Read: देवघर : बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 63680 रुपये की लूट