17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paatal Lok 2: जानें कब से शुरू होगी पाताल लोक 2 की शूटिंग? जयदीप अहलावत ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट

जयदीप अहलावत ने साझा किया कि, नवंबर में दूसरे सीजन के लिए फिल्मांकन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा,“यह हो रहा है और हम (शूट से) सिर्फ 10 दिन दूर हैं. तो पाताल लोक सीजन 2 शुरू हो रहा है, डिवोशन (सुजॉय घोष की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स) की हमने शूटिंग पूरी कर ली है.

जयदीप अहलावत ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, राज़ी जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. वहीं उनकी सबसे पसंदीदा स्क्रीन आउटिंग अनुष्का शर्मा के वेब सीरीज पाताल लोक के हाथीराम चौधरी की है. इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था. तब से प्रशंसक शो के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब पिंकविला के साथ खास बातचीत में जयदीप अहलावत ने पाताल लोक सीजन 2 पर एक रोमांचक अपडेट साझा किया है.

नवंबर में शुरू होगी पाताल लोक 2 की शूटिंग

जयदीप अहलावत ने साझा किया कि, नवंबर में दूसरे सीजन के लिए फिल्मांकन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा,“यह हो रहा है और हम (शूट से) सिर्फ 10 दिन दूर हैं. तो पाताल लोक सीजन 2 शुरू हो रहा है, डिवोशन (सुजॉय घोष की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स) की हमने शूटिंग पूरी कर ली है. फिर 2 दिसंबर को एक और फिल्म रिलीज हो रही है – एक एक्शन हीरो – इसमें आयुष्मान (खुराना) भाई हैं और मैं, आनंद एल राय सर और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है. अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित है. उन्होंने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है.”

शानदार है इस सीजन का सब्जेक्ट

उन्होंने आगे कहा, “अभी चार महीने, साढ़े चार महीने, पाताल लोक में एड़िया रगड़ी जायेंगी. यह एक भारी विषय है और जिस खूबसूरती के साथ इसे लिखा गया है, मैं उसे उतनी ही ईमानदारी के साथ दर्शकों के सामने लाने की पूरी कोशिश करूंगा.”पाताल लोक सीजन 1 में गुल पनाग, इश्वाक सिंह, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी सहित कई अन्य कलाकार भी थे. यह शो मानवता के अंधेरे पक्ष पर केंद्रित है, जो लालच और सत्ता की इच्छा से भरा हुआ है1 इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया था.

Also Read: चारु असोपा ने राजीव सेन पर लगाये गंभीर आरोप, बोलीं- पूरे परिवार को इस बारे में पता था…
एक्टर कितना भी अच्छा हो खराब स्क्रिप्ट को कुछ नहीं सकता

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने स्क्रिप्ट के बारे में कहा था, ”मेरा दृढ़ विश्वास है कि एक्टर कितना भी अच्छा हो खराब स्क्रिप्ट को कुछ नहीं सकता. यह एक गलत धारणा है, कि अभिनेता इसे दूर कर सकता है. बेशक हम ऐसी कहानियों को खींच सकते हैं जो मजबूत नहीं हैं लेकिन उसकी भी सीमाएं होती हैं. लेकिन एक बहुत खराब स्क्रिप्ट को द गॉडफादर में पागल नहीं किया जा सकता. यह संभव नहीं है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें