18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएसी की पहली बैठक से नदारद रहे अध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी हमलावर, तृणमूल कांग्रेस ने किया बचाव

मुकुल रॉय ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि वह पीएसी की बैठक में शरीक नहीं हो पायेंगे. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस रॉय ने बैठक की अध्यक्षता की.

कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर जीत हासिल कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले लोक लेखा समिति (पीएसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकुल रॉय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दिल्ली में होने के कारण शुक्रवार को हुई समिति की पहली बैठक से नदारद रहे. पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बोस ने हाल में मुकुल रॉय को विधानसभा की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

मुकुल रॉय ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि वह पीएसी की बैठक में शरीक नहीं हो पायेंगे. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस रॉय ने बैठक की अध्यक्षता की. मुकुल की पीएसी में नियुक्ति के विरोध में आठ अन्य विधानसभा समितियों के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा विधायकों ने बैठक का बहिष्कार किया.

यह भ्रष्ट टीएमसी सरकार अपने चाटुकारों को शीर्ष पद के लिए चुने जाने के तरीके ढूंढ़ती है.

शुभेंदु अधिकारी, नेता प्रतिपक्ष, बंगाल विधानसभा

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘इस व्यक्ति (रॉय) को सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए पीएसी अध्यक्ष बनाया गया और देखें कि वह पद को लेकर कितने गंभीर हैं. अध्यक्ष खुद पीएसी की पहली बैठक से अनुपस्थित रहे. यह मुकुल रॉय और सत्ताधारी पार्टी का असली रंग दिखाता है.’

Also Read: मुकुल रॉय को पीएसी अध्यक्ष पद से हटाने पर कलकत्ता हाइकोर्ट में 10 अगस्त को होगी सुनवाई

दूसरी तरफ, मुकुल रॉय का बचाव करते हुए टीएमसी नेतृत्व ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है, जो आपात स्थितियों के चलते मौजूद नहीं होने पर पीएसी की बैठक के दौरान अध्यक्ष की उपस्थिति को अनिवार्य बनाता हो. कृष्णानगर उत्तर से आधिकारिक तौर पर भाजपा विधायक मुकुल रॉय पिछले महीने टीएमसी में शामिल हुए थे. भाजपा ने उन्हें विधायकी से इस्तीफा देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

बीजेपी की सिफारिशों को स्पीकर ने नहीं माना- शुभेंदु

टीएमसी नेता मुकुल रॉय को लोक लेखा समिति के 20 सदस्यों के बीच से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नंदीग्राम से भाजपा विधायक अधिकारी ने कहा, ‘हमने छह विधायकों के नाम का प्रस्ताव रखा था. बीजेपी ने कभी भी मुकुल रॉय के नाम की सिफारिश नहीं की. वह हाल में सार्वजनिक रूप से टीएमसी में शामिल हुए थे, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.’

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि प्रख्यात अर्थशास्त्री व विधायक अशोक लाहिड़ी समिति का नेतृत्व करें. उन्होंने कहा, ‘यह भ्रष्ट टीएमसी सरकार अपने चाटुकारों को शीर्ष पद के लिए चुने जाने के तरीके ढूंढ़ती है.’

Also Read: हाइकोर्ट पहुंची भाजपा, कहा- मुकुल रॉय को पीएसी चेयरमैन के पद से बर्खास्त किया जाये

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें