साहिबगंज : धीमी गति से हो रही धान अधिप्राप्ति, 21 दिनों में 2100 क्विंटल हुई खरीदारी
4713 किसानों ने धान अधिप्रति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 4713 किसानों में से मात्र 46 किसानों से ही धान की आधी प्राप्ति हो सकती है.
साहिबगंज : सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से फसल को स्वयं खरीदने का निर्णय लिया था. जिले को दो लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. अब देखना यह है कि कितने समय में लाख क्विंटल धान की अधिप्राप्ति विभाग द्वारा किया जाता है. तकनीकी सहायकों की माने तो अभी का समय अधिप्राप्ति के लिए अनुकूल नहीं है. क्योंकि मौसम भी काफी खराब है. इस कारण अधिप्राप्ति बहुत ही धीमी गति से होगी. जानकारी के अनुसार अब तक महज 46 किसानों से 2180.94 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हो गयी है. 78488,9 रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है, जबकि 4713 किसानों ने धान अधिप्रति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 4713 किसानों में से मात्र 46 किसानों से ही धान की आधी प्राप्ति हो सकती है. मार्च तक दो लाख क्विंटल धान के आदि प्रताप का लक्ष्य है.
क्या कहते हैं अधिकारी
साहिबगंज के जिला सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप धान की अधिप्राप्ति होगी. इसके लिए कार्य जारी है. सभी लैंपस को इ-पॉश मशीन भी उपलब्ध करा दी गयी है. तेजी से कम हो रहा है. थोड़ा मौसम की खराबी के कारण किसान लैंपस नहीं आ पा रहे हैं.
Also Read: साहिबगंज में सड़क हादसा, बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो युवकों की मौत