क्रिकेट के बाद हॉकी पाकिस्तान की किरकिरी, 1 साल से वेतन नहीं मिलने के कारण कोच ने छोड़ा पद

पाकिस्तान के हॉकी कोच सिगफ्रीड एकमैन ने पिछले 12 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एकमैन ने पिछले साल पाकिस्तान की हॉकी टीम का कोच पद संभाला था.

By Saurav kumar | May 20, 2023 2:13 PM
an image

पाकिस्तान की दुर्दशा और तंगहाली की चर्चा आए दिन होते रहती है. अभी एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान की लगातार किरकिरी हो रही है. वहीं क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भी पाकिस्तान का जमकर मजाक बन रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के हॉकी कोच सिगफ्रीड एकमैन ने पिछले 12 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एकमैन ने पिछले साल पाकिस्तान की हॉकी टीम का कोच पद संभाला था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्य कोच पद छोड़ने की घोषणा की.

हेड कोच को 1 साल से नहीं दिया वेतन

नीदरलैंड के रहने वाले एकमैन पिछले साल के आखिर में वेतन विवाद के कारण स्वदेश लौट गए थे लेकिन उन्होंने बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण पद नहीं छोड़ा था. पर जब इसपर कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने आखिर में इस्तीफा दे दिया. एकमैन ने जिस समय पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) को अपना इस्तीफा भेजा, उसी समय नीदरलैंड के रहने वाले अन्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस पाकिस्तान पहुंचे. वह रविवार को राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ मस्कट के लिए रवाना होंगे जहां पाकिस्तान की टीम एशिया जूनियर कप में भाग लेगी. पीएचएफ ने यह नहीं बताया कि ओल्टमैंस के वेतन का भुगतान कौन करेगा या एकमैन का बकाया चुकाया जाएगा या नहीं.

एशिया कप को लेकर भी छिड़ी है जंग

हॉकी के अलावा आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर भी जंग छिड़ी हुई है. दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है. वहीं इसे लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गीदड़धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाक टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी.  

Also Read: KKR vs LSG Dream 11: केकेआर और लखनऊ के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

Exit mobile version