Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय समाज सेवा मंच एवं राष्ट्रीय सद्भावना मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही शहर के मुख्य चौराहे पर इमरान खान का पुतला भी फूंका. पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गलत बयानबाजी पर भी नाराजगी जताई और उनको सुधार की चेतावनी दी है.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार गिलगित और बलूचिस्तान को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उनकी हरकतों के विरोध में मंच ने प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम शमसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए. भारत के बार-बार विरोध करने के बाद भी पाकिस्तान की लालची निगाहें गिलगित-बलूचिस्तान पर बनी हुई हैं. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र गिलगित-बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने के लिए एक कानून की रूपरेखा तय कर ली है. यह गलत है.
शमसी ने कहा कि नई दिल्ली ने भी इस्लामाबाद से साफ तौर पर कहा है कि गिलगित और बलूचिस्तान समेत जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पूरा केंद्रशासित क्षेत्र भारत का अखंड हिस्सा है. किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारत पूरा नहीं होने देगा. भारत का एक-एक मुस्लिम और हिंदू अपनी संस्कृति और देश के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है. इसलिए पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए.
Also Read: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी छोड़िए, बरेली में जो कुछ हुआ उसे पढ़कर चौंक जाएंगे आप
मंच के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर नावेद खान, राजा राजपाल, सोहराबुद्दीन तरन चड्डा, शहजाद, हिमायू साहिल, आतिफ, सुरेश मल्होत्रा, शाहरुख कुरेशी, साहिल तनेजा, पारस गुप्ता, संजीव मौर्य, शालू सिंह, सलमान आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)