22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Slap Kabaddi: पाकिस्तान का ये कैसा खेल, जबतक मन ना भर जाए तबतक मारते हैं थप्पड़! देखें वायरल VIDEO

पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें दो खिलाड़ी बिन रुके एक दूसरे को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. पाकिस्तान के इस अनोखे खेल का वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है.

Pakistan Slap Kabaddi: भारत समेत कई अन्य देशों में कबड्डी का खेल काफी लोकप्रीय है. कबड्डी को खेलने में जितना मजा आता है उतना ही इसे देखने में. हर जगह कबड्डी के खेल को कबड्डी जैसा ही खेला जाता है, लेकिन पाकिस्तान में खेले जाने वाली अनोखी तरह की ‘स्लैप कबड्डी’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया पर इस खेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो खिलाड़ी बिन रुके एक दूसरे को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. इस अनोखे खेल का वीडियो को देखकर सब लोग हैरान रह गए हैं.

जबतक मन भर जाए तबतक मारते हैं थप्पड़!

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में खेले जाने वाले इस खेल में थप्पड़ मारने का खेल होता है, जिससे ज्यादातर लोगों का मनोरंजन होता है. प्रतिभागी पारंपरिक पोशाक पहनते हैं और प्रतिद्वंद्वी को तब तक थप्पड़ मारते रहते हैं जब तक कि किसी का मन न भर जाए. इसमें लाइन के भीतर सामने वाली टीम के खिलाड़ी को पकड़ने या फंसाने के बजाय थप्पड़ मारने पर अधिक जोर दिया जाता है. पाकिस्तान का ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है और इस अनोखे खेल को लेकर लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


क्या हैं इस खेल के नियम?

पाकिस्तान के कबड्डी खिलाड़ी हाजी तसव्वुर ने इस खेल के नियमों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, ‘ये गेम दो लोगों को बीच खेला जाता है. एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के बाद प्वॉइंट मिलता है, वहीं दूसरा खिलाड़ी उस प्वॉइंट को मिटाने के लिए अपना बचाव करता है. इस दौरान घूंसा मारना बेईमानी माना जाएगा. आप जितना चाहें सामने वाले खिलाड़ी को उतने थप्पड़ मार सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यहां आसपास के लोग पारंपरिक के बजाय थाप-थपकी वाली कबड्डी देखना ज्यादा पसंद करते हैं. जब वे खेल देखते हैं, तो उन्हें आनंद आता है और वे खुश होकर ताली बजाते हैं.’

Also Read: Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली का दौर खत्म! जानिए वेस्टइंडीज सीरीज में क्यों नहीं मिली जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें