टी20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी
T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है और अब एक और बड़ा झटका लग गया है. टीम ने पिछले ही मैच में नीदरलैंड को 6 विकट से हराकर जीत का खाता खोला है.
पाकिस्तान टीम T20 World Cup 2022 से बाहर होने के कगार पर है. टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो चुका है. वहीं अब पाक टीम को स्टार बल्लेबाज फखर जमां के रूप में एक और बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, चोट के कारण फखर जमां टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. फखर को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लगी थी. पाकिस्तान का अगला मैच 3 नंवबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
दरअसल, पाकिस्तान ने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 6 विकट से जीत दर्ज कर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की है, लेकिन मैच में शानदार प्रदशन करने वाले बल्लेबाज फखर जमां को घुटने में चोट लगी, जिससे फखर का घुटना मुड़ गया. बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ फखर जमां ने 16 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली थी. वहीं पीसीबी के मेडिकल ऑफिसर डॉ नजीब ने कहा, ‘हम जानते हैं कि करीब 7 हफ्ते पहले पहले एशिया कप में फखर के घुटने में चोट लगी थी. वह बहादुर खिलाड़ी हैं और टीम में वापस आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी.
घुटने की चोट से अबतक नहीं उभरे हैं फखर जमां
डॉ नजीब ने कहा कि ‘फखर जमां ने रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद कमबैक किया था, लेकिन घुटने की चोट को पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगता है. फखर और पाकिस्तान टीम को टी20 विश्व कप में खेलने के जोखिम के बारे में पता था. उनकी अहमियत देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में उन्हें रखा गया. आपने देखा कि उसने पिछले मैच में कैसा प्रदर्शन किया था. दुर्भाग्य से उनकी चोट और बढ़ गई है. हमने स्कैन कराया है, जिसमें कोई नई चोट नहीं उभरकर सामने आई है. लेकिन, वो 100 फीसदी फिट नहीं है.’
पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें
फखर की इस चोट के बाद पाकिस्तान टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में सिर्फ एक जीत ही हासिल की है. पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. टीम ग्रुप में 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर मौजूद है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम को अपने दोनों मैच जीतने होंगे, इसके बाद भी टीम को दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा.