14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs BAN Highlights: सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात

PAK vs BAN Live Cricket Score: शाहिन अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी के बूते पाकिस्तान टीम बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. एडिलेड ओवल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाये थे. जबाव में पाकिस्तान टीम 18.21 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए शाहिन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके. इस मैच में जीत दर्ज कर पाक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के हाथों हार कर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

लाइव अपडेट

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

एडिलेड ओवल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाये थे. जबाव में पाकिस्तान टीम 18.21 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, इफ्तिखार आउट

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, हारिस आउट

शाकिब अल हसन ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर हारिस को आउट कर पहली सफलता हासिल की. हारिस ने 18 गेंद पर 31 रन बनाये. दाएं हाथ के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए.

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, नावाज रन आउट

15वें ओवर की चौथे गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. नावाज 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद क्रीज पर आए.

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, रिजवान आउट

कप्तान बाबर को आउट होने के बाद मो. रिजवान भी 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. रिजवान 32 गेंद पर 32 रन बनाकर हुसैन की गेंद पर बोल्ड हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस क्रीज पर आए.

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, बाबर आउट

बांग्लादेश के लिए 11वां ओवर करने आए नसुम अहमद ने तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. अहमद ने बाबर को 25 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए.

पाकिस्तान ने 10 ओवर में बनाये 56 रन

पाकिस्तान टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बीना कोई विकेट गंवाये 56 रन बना लिये हैं. मोहम्मद रिजवान 31 रन तो बाबर आजम 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

पाकिस्तान की पारी शुरू, रिजवान और बाबर क्रीज पर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद करेंगे पहला ओवर.

पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाया. टीम के लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने 54 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहिन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके.

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, अफरीदी को एक और सफलता

19वें ओवर में शाहिन अफरीदी ने एक और सफलता अपने नाम कर ली है. तस्कीन अहमद सिर्फ 1 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज नसुम अहमद क्रीज पर आए.

बांग्लादेश की आधी टीम आउट, शाहिन ने झटके दो विकेट

17वें ओवर में शाहिन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के लगातार विकेट झटके. अफरीदी ने मोसादेक हुसैन (5) को बोल्ड करने के बाद नुरुल हसन (0) को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और पवेलियन भेज दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज तस्कीन अहमद क्रीज पर आए.

बांग्लादेश को चौथा झटका, शान्तो आउट

इफ्तिखार अहमद ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. शान्तो 48 गेंदों पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज मोसद्देक हुसैन क्रीज पर आए.

बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, सौम्य आउट

10वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश को सौम्य सरकार के रूप में दूसरा झटका लगा. सौम्य (20) को शादाब खान बोल्ड किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन क्रीज पर आए.

बांग्लादेश ने 10 ओवर में बनाये 70 रन

बांग्लादेश टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिये हैं. टीम के लिए नजमुल हुसैन शान्तो 41 रन और सौम्या सरकार 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

बांग्लादेश को लगा पहला झटका, लिटन आउट

बांग्लादेश टीम को तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पहला झटका लगा. लिटन दास 10 रन बनाकर शाहिन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज सौम्या सरकार आए क्रीज पर.

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश पारी की शुरुआत करने नजमुल हुसैन शान्तो और लिटन दास क्रीज पर आए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी करेंगे पहला ओवर.

पाकिस्तान प्लेइंग XI

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाहअफरीदी

बांग्लादेश प्लेइंग XI

नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोट हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

वेदर-पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को काफी मदद मिलती है. यह एक हाई स्कोरिंग पिच है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 170 रहा है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दिन यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (wk), तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

यहां देखें लाइव मैच

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का 29वां मैच एडिलेड ओवल में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों के लिए नॉकआउट मैच

पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराकर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. पाक टीम इस जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान टीम के लिए पिछले मुकाबले में इफ्तिखार अहमद, शादाब खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दूसरी ओर बांग्लादेश टीम को रोमांचक मुकाबले में भारत के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा है और वह 4 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. बांग्लादेश टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश टीम भी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें