Loading election data...

T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तो इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

By Sanjeet Kumar | November 11, 2022 10:19 AM

T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. पाकिस्तान ने सेमीफाइन मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और गुरुवार को इंग्लैंड ने भारत को करारी मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है. बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें अपने-अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. अब दोनों के बीच खिताबी जंग में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है.

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम एक समय जिम्बाब्वे से हारकर इस टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई थी. वहीं इंग्लैंड टीम को आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. लेकिन थोड़े भाग्य के साथ और थोड़े अपने प्रदर्शन में सुधार ने इन टीमों को अब फाइनल में पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब तक 28 टी20आई मुकाबले हुए हैं. जिसमें से इंग्लैंड ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 9 जीत आई हैं. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर 7 मैचों की टी20 सीरीज में मात दी थी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.

Also Read: T20 World Cup 2022: भारत की हार से ICC को भी लगा झटका, फाइनल मुकाबले के लिए टिकट के दाम गिरे
कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला रविवार (13 नवंबर) को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. यह एक बड़ा मैदान है जहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद मिलती है. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.

पाकिस्तान टीम

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी

इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), बेन स्टोक्स , एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, मोईन अली, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली

Also Read: FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महासंग्राम, 32 टीमों के बीच होगी जंग, देखें शेड्यूल

Next Article

Exit mobile version