17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pak vs Ned Highlights: पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. पर्थ में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 91 रन बनाये. जबाव में पाकिस्तान टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में शादाब खान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये.

लाइव अपडेट

पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. पर्थ में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 91 रन बनाये. जबाव में पाकिस्तान टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, फखर जमान आउट

लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम को 8वें ओवर में दूसरा झटका लग गया. फखर जमान 16 गेंद 20 रन बनाकर ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद क्रीज पर आए.

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, बाबर आउट

पाकिस्तान को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान बाबर 4 रन बनाकर वैन मिकीरेन की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान क्रीज पर आए.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आए.

पाकिस्तान को 92 रनों का लक्ष्य

नीदरलैंड ने आखिरी गेंद पर 9वां विकेट गंवाया. टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 91 रन बनाये. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये.

नीदरलैंड को 8वां झटका, फ्रेड क्लासेन आउट

नीदरलैंड को 8वां झटका लगा है. फ्रेड क्लासेन शून्य पर आउट हुए. उन्हें वसीम जूनियर ने अपना शिकार बनाया.

नीदरलैंड को छठा झटका, वैन डेर मेरवे 5 रन पर आउट

पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड की टीम को 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. वैन डेर मेरवे केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. उन्हें हारिस रऊफ ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले 16 ओवर की तीसरी गेंद पर एडवर्ड्स 15 रन बनाकर नसीम शाह के शिकार हुए.

नीदरलैंड को चौथा झटका, कॉलिन एकरमेन 27 रन पर आउट

नीदरलैंड को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कॉलिन एकरमेन 27 रन बनाकर LBW आउट हुए. उन्हें शादाब खान ने अपना तीसरा शिकार बनाया. एकरमेन ने अपनी पारी के दौरान 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये.

14 ओवर की समाप्ति पर नीदरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन

नीदरलैंड की पारी का 14वां ओवर समाप्त हो चुका है. जिसमें टीम ने तीन विकेट खोकर 59 रन बना लिये हैं.

नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिरा, शादाब को मिली दूसरी सफलता

नीदरलैंड के खिलाफ अपना दूसरा ओवर करने आए शादाब खान ने एक और विकेट चटकाये. मैक्स ओडोड 8 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर LBW आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स क्रीज पर आए.

नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका, शादाब ने कूपर को किया आउट

पाकिस्तान के लिए 7वां ओवर करने आए शादाब खान ने पहली ही गेंद पर सफलता हासिल की. शादाब ने टॉम कूपर (1) को आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन क्रीज पर आए.

बास डि लीडे को लगी चोट, रिटायर्ड हर्ट की  टॉम कूपर

नीदरलैंड पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के हरिस राउफ की गेंद पर बास डि लीडे चोटिल हो गये. चोट के कारण डि लीडे को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उनकी जगह टॉम कूपर आए क्रीज पर.

नीदरलैंड को लगा पहला झटका, माईबर्ग आउट

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम को पहला झटका लगा. पारी के तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने माईबर्ग कॉट (6) को आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज बास डी लीड क्रीज पर आए.

नीदरलैंड की बल्लेबाजी शुरू

नीदरलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आए स्टीफन मायबर्ग और मैक्स ओ'डोड. पाकिस्तान के लिए शाहिन शाह अफरीदी करेंगे पहला ओवर.

पाकिस्तान प्लेइंग XI

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह.

नीदरलैंड प्लेइंग XI

स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वैन मीकेरेन.

नीदरलैंड ने जीता टॉस

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

वेदर-पिच रिपोर्ट

पर्थ की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी. पहली पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है. इस पिच का औसत स्कोर 150 है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय होगा. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के समय आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग XI

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.

पहली जीत के तलाश में दोनों टीम

पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा है और यह पाकिस्तान टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. पाकिस्तान टीम को इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी ओर नीदरलैंड टीम को भी पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. नीदरलैंड टीम भी इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें