26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच भिड़ंत, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को तीसरे मैच में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच पर्थ स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. पहले मैच में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. यह मैच पर्थ स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. पहले मैच में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं जिंबाब्वे टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा था. दोनों टीमें इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.

पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी टीमें

पाकिस्तान की बात करें तो 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ की. इस मुकाबले में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब पाक टीम की नजरें इस मुकाबले में जीत दर्ज करने की होंगी. वहीं जिम्ब्बावे की टीम बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने कारण इस मैच में जीत की तलाश में पाकिस्तान से भिड़ेगी.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई
वेदर-पिच रिपोर्ट

पर्थ की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है. पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन है. दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर आया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. वहीं मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बारिश होने की संभावना नहीं है.

यहां देखें लाइव

पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

Also Read: BCCI ने किया बड़ा एलान, अब भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी पुरुषों के समान मैच फीस
जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग XI

रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें